भोजपुर: अपराध के खिलाफ डटकर खड़ी रहने वाली बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. जब पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. तीन अपराधियों को पहले ही दबोच लिया है. पकड़े गए अपराधियों कि जब पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से दो देसी कट्टा,एक जिंदा कारतूस,एक बाइक एवं तीन मोबाइल भी बरामद की है. इसकी जानकारी भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर दी. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर तीन अपराधी सवार होकर किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने जा रहे है. जिसके बाद तुरंत सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस द्वारा गड़हनी थाना क्षेत्र के धमनिया पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया.
चेकिंग के दौरान जैसे बाइक सवार तीनों अपराधियों ने पुलिस को देखा तो वह भागने लगे. जिसके बाद पुलिस दौड़ कर तीनों अपराधियों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से दो देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस,उक्त बाइक एवं तीन मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में गड़हनी थाना क्षेत्र के सहेगी गांव के रहने वाले मुकेश चौरसिया,उसी थाना क्षेत्र के धमनिया गांव शांति नगर का धनु कुमार उर्फ बोतल और गड़हनी बड़ा टोला सहंगी मोड़ का रहने वाला गोपाल कुमार शामिल है.
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने यह भी बताया है कि हम लोगों ने यह हथियार 25 से तीस हजार में खरीदा है और ये हथियार हमलोगों ने दूसरे जिला से खरीदा है. उसकी भी सत्यापन की जा रही है और इसने किस जिला से इन लोगों ने हथियार खरीदा है. उन जिलों से भी बातचीत की जा रही है. यदि इसमें कोई हथियार गिरोह होंगे तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.
इस खबर के हाथ भोजपुर पुलिस ने आज वो कहावत ख़त्म कर दी कि पुलिस हमेशा हादसों के बाद पहुँचती हैं. बिहार पुलिस की सतर्कता तो देखिये अपराध करने से पहले ही अपराधियों को दबोच लिया.