Cancer Defeated in 40 Days : कैंसर जैसी बीमारी को लेकर आम धारणा है कि एक बार कोई अगर इस बीमारी की जकड़ में आ जाये इससे बचना बेहद मुश्किल और कई बार तो असंभव होता है, खासकर कैंसर अगर एडवांस स्टेज में पहुंच जाये तो डाक्टर्स भी हाथ खड़े कर देते है लेकिन कहते हैं ना कि अगर इच्छा शक्ति दृढ हो तो मौत को भी पीछे हटना पड़ता है. ऐसा ही एक किस्सा नवजोत सिंह सिद्धु ने लोगों के साथ शेयर किया है, जो दुनियभर में कैंसर से लड़ रहे लाखों लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन सकती है.
My wife is clinically cancer free today ….. pic.twitter.com/x06lExML82
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 21, 2024
Cancer Defeated in 40 Days :डॉक्टर्स ने कहा 3-5 परसेंट हैं बचने के चांस
नवजोत सिंह सिद्धु ने बताया कि उनकी पत्नी नवजोत कौर,जो खुद एक डॉक्टर हैं और पूर्व सांसद रह चुकी हैं, पिछले कुछ दिनों से कैंसर से लड़ रही थीं. इनका कैंसर चौथे स्टेज पर पहुंच गया था और डाक्टरों ने भी हाथ खड़े कर दिये थे. डाक्टरों ने कहा कि उनकी पत्नी के बचने की उम्मीद केवल 3 से 5 परसेंट हैं. लेकिन कहते हैं न कि अगर आप सकारात्मक सोच रखते हैं,और तार्किक होकर उपाय करते हैं तो मुसीबत को हारने से कोई रोक नहीं सकता है
VIDEO | “Around 1.5-2 years ago, Noni (Navjot Kaur Sidhu) was detected with cancer. She struggled, ran from pillar to post, and she and I and everyone believed that we were wrong. I, however, got to know about it only after operation was conducted. Today, I am glad to announce… pic.twitter.com/JQeJrrKO69
— Press Trust of India (@PTI_News) November 21, 2024
दवाइयों के साथ खानपान में किये खास उपाय
सिद्धु ने बताया कि उन्होने अपनी पत्नी को रसोई में मौजूद कुछ चीजों को देना शुरु किया. कच्ची हल्दी, नींबू पानी, सेव सेब का सिरका, नीम के पत्ते , तुलसी के पत्ते , खट्ट्टे बेर , काली मिर्च, लोंग , छोटी इलायची इन सबका प्रयोग किया और रिजल्ट चौंकाने वाले आये.
Treatment + Diet – Great combination for Cancer cure! pic.twitter.com/Q8y4DPfGV3
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 22, 2024
केवल 40 दिन में कैसर फ्री हुई नवजोत कौर सिद्धु
सिद्धु ने बताया कि उन्होंने जो उपाय किये उसके बाद जबर्दस्त रिजल्ट सामने आया . उनकी पत्नी का पीईटी स्कैन किया गया, जिसमें पता चला कि वो अब क्लिनिकली कैंसर फ्री हैं. उन्होंने अपनी पत्नी के खाने पीने की चीजों में कुछ बदलाव किया और उनकी पत्नी ने केवल 40 दिन में कैंसर को मात दे दी.
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी नवजोत कौर
दरअसल नवजोत कौर सिद्दु को स्टेज-4 इनवेसिव कैंसर का पता चला था और उन्हें दुर्लभतम मेटास्टेसिस के लिए ब्रेस्ट सर्जरी करानी पड़ी थी. नवजोत कौर पिछले एक साल से ज्यादा समय से कैंसर से जूझ रही थीं लेकिन उन्होने खुद और परिवार ने दृढ़ संकल्प के साथ बीमारी का सामना किया और अब कैंसर फ्री हो चुकी हैं.
नवजोत सिंह सिद्धु और इनका पत्नी नवजोत कौर सिद्धु उन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा श्रोत है जो कैसर जैसी बीमारी का नाम सुनते ही हाल मान लेते हैं और लड़ना छोड़ देते हैं. जबकि अगर बीमारी की जड़ को ठीक से समझा जाये और उसका तार्किक इलाज किया जाये तो कुछ भी असंभव नहीं है और इसे अब नवजोत सिंह सिद्धु और नवजोर कौर सिद्धु ने मिल कर साबित भी कर दिया है