Thursday, December 5, 2024

Bihar cabinet: सीएम नीतीश की महिला संवाद यात्रा के लिए ₹225 करोड़ को मंजूरी मिली

Bihar cabinet: बिहार में विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है, ऐसे में राजनीतिक दलों ने यात्राओं का सिलसिला शुरू कर दिया है. इस यात्रा में बिहार के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. जो राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम (यात्रा) में शामिल होंगे.

Bihar cabinet: महिला संवाद यात्रा के लिए 225 करोड़ रुपए मंजूर

मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल ने प्रस्तावित यात्रा के लिए 225 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. संभावना है कि यह यात्रा बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद शुरू होगी. विधानसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होकर 29 नवंबर तक चलेगा. इस पूरी यात्रा का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग कर रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ग्रामीण इलाकों की महिलाओं से संवाद स्थापित करेंगे.

विधानसभा चुनावों की घोषणा तक चलेगी यात्रा

बिहार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा, “ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित यात्रा की सटीक तारीखों को अभी औपचारिक रूप दिया जाना बाकी है, लेकिन यह निश्चित रूप से विधानसभा सत्र के बाद शुरू होगी और विधानसभा चुनावों की घोषणा होने तक जारी रहेगी.” मंत्री ने कहा, “इस यात्रा का फोकस महिलाओं पर होगा और महिलाओं से बात करके नीतीश कुमार महिला मतदाताओं का मूड समझने की कोशिश करेंगे, क्योंकि वे उनके मुख्य मतदाता हैं.” बिहार की कुल मतदाता आबादी 76433329 (लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदाता आबादी) का लगभग 48% महिला मतदाता हैं.
दरअसल, महिलाओं के लिए विशेष रूप से ऐसी यात्रा आयोजित करने का फैसला राजद सहित अन्य विपक्षी दलों द्वारा 10 सितंबर से तेजस्वी यादव की आभार यात्रा आयोजित करने के तुरंत बाद लिया गया था, जिसे बीच में ही छोड़ दिया गया था, मामले से अवगत जेडीयू नेताओं ने कहा। मंत्री ने कहा, “नीतीश कुमार की इस यात्रा का प्रारूप उनकी पिछली यात्राओं से अलग होगा। इस यात्रा के दौरान, सीएम महिलाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा चल रही योजनाओं पर लाभार्थियों से सीधे बातचीत करके उनसे फीडबैक लेंगे.”

कुछ महीने पहले बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री लेसी सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार किसी न किसी बहाने या दौरे पर लोगों से मिलते रहते हैं. सिंह ने कहा था, “वे एकमात्र ऐसे नेता हैं जो आधी आबादी का ख्याल रखते हैं.”
महिलाओं को केंद्र में रखकर अपनी अगली यात्रा करने की नीतीश की योजना से यह चर्चा शुरू हो गई है कि जेडीयू अध्यक्ष 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोट बैंक को मजबूत करने में लगे हैं. पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स में समाजशास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर ज्ञानेंद्र यादव कहते हैं, “महिलाओं के लिए कई सरकारी योजनाएं शुरू करने, आरक्षण नीति और शराबबंदी के जरिए नीतीश ने महिला मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाई है और बदले में उनका आशीर्वाद भी पाया है. जेडीयू के लिए महिला मतदाता खास हैं, इसलिए पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले इसे और मजबूत करना चाहती है. नीतीश कुमार ने ही 2016 में शराबबंदी लागू की थी और इससे उन्हें काफी फायदा हुआ था.” इतना ही नहीं, कुमार की कई ऐसी योजनाएं हैं, जो सीधे तौर पर महिलाओं और लड़कियों को प्रभावित करती हैं. उन योजनाओं की वजह से कुमार महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

ये भी पढ़ें-Maharashtra cash-for-vote row: राहुल गांधी ने ‘टेम्पो’ की याद दिला साधा पीएम निशाना, बीजेपी ने आरोप को बताया ‘निराधार’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news