winter session: सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले PM मोदी काफी आक्रामक नज़र आए. महाराष्ट्र की जीत से उत्साहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जिन्हें जनता ने 80-90 बार नकार दिया है, वे अपने राजनीतिक लाभ के लिए गुंडागर्दी का सहारा लेकर संसद को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं.
जनता को उन्हें बार-बार नकारना पड़ रहा है-पीएम मोदी
शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले अपने पारंपरिक संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे मुट्ठीभर लोग अपने इरादों में सफल नहीं हो पाए, लेकिन देश की जनता ने उनकी करतूतों को देखा और उचित समय पर उन्हें सजा दी.
पीएम ने कहा, “पुरानी पीढ़ी का काम है आने वाली पीढ़ियों को तैयार करें. लेकिन 80-90 बार जिनको जनता ने नकार दिया है वे न संसद में चर्चा होने देते हैं न लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हैं. न वो लोगों के प्रति अपना दायित्व समझ पाते हैं. वे जनता की उम्मीदों पर कभी भी खरे नहीं उतरते. जनता को उन्हें बार-बार नकारना पड़ रहा है.”
#WATCH दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले PM मोदी ने कहा, “पुरानी पीढ़ी का काम है आने वाली पीढ़ियों को तैयार करें। लेकिन 80-90 बार जिनको जनता ने नकार दिया है वे न संसद में चर्चा होने देते हैं न लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हैं। न वो लोगों के प्रति अपना दायित्व… pic.twitter.com/8GZJ0SL9fk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की जीत से उत्साह में बीजेपी
उनकी यह टिप्पणी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा 235 सीटों पर जीत हासिल करने और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को 288 सदस्यीय सदन में सिर्फ 49 सीटों पर छोड़ देने के कुछ दिनों बाद आई है.
इससे पहले, भाजपा ने हरियाणा चुनावों में आश्चर्यजनक रूप से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की, जिसमें उसने कांग्रेस को हराया. हरियाणा में कांग्रेस के लिए आसान चुनाव जीत की उम्मीद की जा रही थी.
20 दिसंबर तक चलेगा संसद का winter session
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ और 20 दिसंबर तक चलेगा. इसके शुरु होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि यह 2024 का अंतिम पड़ाव है और देश उत्साह के साथ नए साल की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि संसद का यह सत्र कई मायनों में खास है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण भारतीय संविधान की 75 साल की यात्रा है.
उन्होंने कहा, “यह संविधान के 75वें वर्ष की शुरुआत है, जो लोकतंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है और कल सदन इस मील के पत्थर की शुरुआत का जश्न मनाएगा.”
ये भी पढ़ें-IPL Auction 2025 में खिलाडियों पर हुई पैसों की बरसात,रिषभ पंत ने बनाया इतिहास