IPL Auction 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिन का मेगा ऑक्शन चल रहा है. ऑक्शन के पहले दिन रविवार यानी 24 नवंबर को भारतीय खिलाडियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई. पहले दिन 72 खिलाड़ी सोल्ड हुए.
𝗥𝗲𝗰𝗼𝗿𝗱-𝗯𝗿𝗲𝗮𝗸𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗶𝘀𝗵𝗮𝗯𝗵 🔝
Snippets of how that Historic bidding process panned out for Rishabh Pant 🎥 🔽 #TATAIPLAuction | #TATAIPL | @RishabhPant17 | @LucknowIPL | #LSG pic.twitter.com/grfmkuCWLD
— IndianPremierLeague (@IPL) November 24, 2024
IPL Auction 2025 : सीजन के सबसे महंगे खिलाडी बने रिषभ पंत
निलामी के पहले दिन विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत ने तो गजब कर दिया. रिषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख में खरीदा है.वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 23 करोड़ 75 लाख में खरीदा है.
सबसे उंची बोली किस खिलाडी की लगी ?
युज़वेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को पंजाब की टीम ने 18 करोड़ में खरीदा. युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास में अब तक के सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं. दोनों की मांग को देखते हुए कयास लगाये जा रहे हैं कि इस सीज़न में लखनऊ और पंजाब दोनों को अपने लिए नए कप्तानों की ज़रूरत है ऐसे में रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर यहां अपनी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
मोहम्मद शमी को हैदराबाद सनराइजर्स ने 10 करोड़ में खरीदा.दक्षिण अफ्रिका के डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 7 करोड़ 50 लाख में खरीदा. मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटन्स ने 12 करोड़ 25 लाख मे खरीदा.
विदेशी खिलाडियों में सबसे मंहगी बोली इंग्लैंड के जोश बटलर की लगी. जोश बटलर को गुजरात टाइटन्स ने 15 करोड़ 75 लाख में खरीदा. वहीं साउथ अफ्रिका के कगिसो रबाडा को गुजरात टाइटन्स ने 10 करोड़ 75 लाख में खरीदा. अस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11 करोड़ 75 लाख में खरीदा.
सोमवार को मेगा ऑक्शन का आखिरी दिन
जद्दा में चल रहे इस मेगा ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है, जिसमें भारतीय और विदेशी दोनों खिलाड़ी शामिल हैं. आज ऑक्शन का दूसरा दिन है. आज अधिकतम 132 खिलाडियों की बोली लगेगी. इन्हें खरीदने के लिए अब 10 टीमों के पास कुल 173.55 करोड़ रुपये बचे हैं.
ये भी पढ़ें :- IPL Auction 2025 Sold Players List : किस खिलाड़ी की लगी कितनी बोली,…