Wednesday, January 15, 2025

कैसी रही वरुण धवन की मोस्ट एवेटेड फिल्म #BabyJohn की ओपनिंग,जानिये फस्ट शो देखने वालों ने क्या कहा

BabyJohn Opening : वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बेबी जॉन’ क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई . उम्मीद की जा रही थी  कि 180 करोड़ के बजट से बनी ये फिल्म बॉक्स आफिस पर धमाल करेगी, क्योंकि इस फिल्म में वरुण धवन एक अलग अवतार में नजर आने वाले हैं लेकिन फिल्म की ओपनिंग को देखकर ऐसा लगा कि वरुण धवन की बेबी जॉन, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ के आगे फीकी पड़ गई. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने एवरेज ओपनिंग की है औऱ पहले दिन ही पुष्पा 2 की कमाई से पीछे रही.

BabyJohn Opening : पहले दिन कमाये 12 करोड़ 50 लाख  

फिल्म के टिकट के लिए एडवांस बुकिंग 22 दिसंबर से ही शुरू थी. रिपोर्टस के मुताबिक एडवांस बुकिंग में ही इस फिल्म ने 5 लाख 90 हजार कमा लिये थे. वहीं फिल्म के रिलीज के बाद जो आंकड़े आये हैं, उसके मुताबिक फिल्म ने भारत में पहले दिन करीब 12 करोड़ 50 लाख की कमाई की है.

 ऑरिजिनल तमिल फिल्म थेरी जितना नहीं छोड़ पाई प्रभाव  

फिल्म बेबी जॉन 2016 में बनी तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है. इसे एटली ने डायरेक्ट किया है. वरुण धवन एक्शन हीरो का किरदार करते नजर आये हैं. कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड फीमेल लीड रोल में हैं, वहीं जैकी श्रॉफ ने विलेन का किरदार निभाया है .

फिल्म बेबी जॉन के लेकर क्रिटिक काफी निराश नजर आये. केआरके ने इस फिल्म को डिजास्टर करार दिया है. केआरके ने लिखा है कि 180करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म को उम्मीद थी कि पहेल दिन कम से कम 25-30 करोड़ की ओपनिंग होगी लेकिन पहले दिन ही केवल 10-12 करोड़ का बिजनेस .. मतलब डिजास्टर …

दरअसल ऑरिजनल तमिल फिल्म थेरी की सफलता में सुपर स्टार थलपति विजय का बड़ा रोल था. वहीं बेबी जॉन में वरुण धवन में दर्शकों को वो बात नजर नहीं नहीं आई. वरुण धवन बेशक एक अच्छे एक्टर है लेकिन इस रोल में उनके पास ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं था, इस फिल्म में कई बार तो ऐसा लगा कि अब वरुण धवन के अंदर से फिर से भेडिया निकल आयेगा, यानी एक्शन रोल में वरुण धवन जैसे कलाकार के लिए इस फिल्म में छाप छोड़ने लायक कुछ खास नहीं था.

फिल्म देखऱ कर निकले दर्शकों का कहना है कि कई कहानी आपस में उलझी हुई लगती है,और किसी को कही से जोड़ दिया गया है. फिल्म का संगीत भी शोर की तरह  सुनाई देता है.  दर्शकों ने वरुण धवन में अक अच्छा अभिनेता देखा और कहा कि अगर इस एक्टर को अच्छी स्क्रिप्ट मिले तो अच्छा काम कर सकता है. क्रिटिक्स ने इस फिल्म को 5 में साढे तीन स्टार दिये हैं. यानी फिल्म एवरेज है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news