पटना, अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ
बिहार में सियासी उठापटक जारी है. सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के अंदर बवाल मचा हुआ है. पार्टी छोड़ने ना छोड़ने के कयासों के बीच शुक्रवार को जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कांफ्रेस कर पार्टी की अंदरुनी स्थिति की पोल खोल दी है.
पार्टी से इस्तीफा देने का सवाल नहीं है-उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कांफ्रेंस में एक बार फिर से ऐलान किया कि पार्टी छोड़कर जाने का तो सवाल ही नहीं है. कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वो सलाहकारों के हाथों में चले गये हैं. जो फैसला लेना हो खुद लें, सलाहकारों की सलाह पर पर फैसला लेना ठीक नहीं है.
उपेंद्र कुशवाहा ने बिना नाम लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर भी हमला किया.. उन्होंने कहा कि सिर्फ हमने नहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी दूसरी पार्टी में गए और फिर वापस आएं हैं. हम खुद नहीं आये.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे पर जेडीयू में वापस आये थे.
कुशवाहा ने एक बार फिर से अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि जेडीयू पार्टी बहुत ही बुरे दौर से गुजर रही है और पार्टी को डूबने से बचाने के लिए अंतिम तक वो लड़ाई लड़ेगें.
सीएम नीतीश कुमार सलाहकारों के हाथ में चले जाने का आरोप
उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा कि जेडीयू पार्टी पूरी तरह से कमजोर हो चुकी है और अभी बहुत कुछ आपने नहीं गवांया है इसलिए समय रहते ठीक कर लीजिए. कुसवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को चेताते हुए कहा कि वो दिन ज्यादा दिन दूर नहीं है जब आपके हाथों में कुछ नहीं होगा.
कुशवाहा का प्रार्टी से मोहभंग?
दरअसल आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने जिस अंदाज में बात किया उससे ये तो साफ है कि कुशवाहा का पार्टी से मोहभंग की स्थिति में है.
सियासी हलकों में चर्चा है कि उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू में वापसी इस उम्मीद में की थी कि उन्हें नीतीश सरकार में अच्छा पद मिलेगा .बताया जा रहा है कि कुशवाहा इस उम्मीद में वापस जदयू में आये थे कि उन्हें यहां डिप्टी सीएम के पद पर आसीन किया जायेगा लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने ये साफ कर दिया कि एक डिप्टी सीएम के रहते दूसरा डिप्टी सीएम का पद नहीं बनाया जायेगा.
मंत्रिवंडल विस्तार के साथ ही कुशवाहा और सीएम के बीच तनाव की खबरे आने लगी थी, जो अब खुल कर सामने आ गई है. यहां तक कि सीएम ने उन्हें पार्टी छोड़कर जाने तक के लिए कह दिया है लेकिन कुशवाहा ने आज की प्रेस कांफ्रेंस में साफ कर दिया कि वो इतनी आसानी से पार्टी छोड़कर जाने वाले नहीं है. ऐसे में अब ये तो साफ है कि आने वाले समय में सरकार को तो छोड़िये पार्टी के अंदर भी सीएम नीतीश कुमार के लिए स्थिति सहज नहीं रहने वाली है.