इंडिया गठबंधन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि उत्तर भारत के दो राज्य बिहार और यूपी में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस की हालात खराब होने वाली है. ऐसी खबर है कि यूपी में अखिलेश ने इंडिया गठबंधन को आठ तो बिहार में आरजेडी ने कांग्रेस को सिर्फ चार सीट ऑफर की है.
यूपी-बिहार मिलकर लोकसभा की कुल सीटें है 120
बात अगर यूपी -बिहार की लोकसभा की सीटों की करें तो हिंदी पट्टी के इन दो बड़े राज्यों के पास कुल 120 सीटें है. यूपी के पास जहां देश की सबसे ज्यादा 80 सीटें है तो बिहार के पास 40. अब अगर सूत्रों से आ रही खबरों को मान ले तो इंडिया गठबंधन के सहियोगी इन दो बड़े राज्यों में कांग्रेस को कुल मिलाकर 12 सीटें ऑफर की है.
अखिलेश ने कौन सी 8 सीटें की ऑफर
अगर राज्यों के हिसाब से देखें तो समाजवादी पार्टी पहले ही साफ कर चुकी है कि वो लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व करेगी यानी वहां गठबंधन को उसे बड़ा बाई मानना होगा. इसके साथ ही मध्य प्रदेश चुनाव में धोखा खाने के बाद नाराज़ अखिलेश यादव ने साफ कर दिया था कि यूपी में वो भी नरमी नहीं दिखाएंगे अब ऐसी खबर है कि यूपी में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 80 में से 8 सीटें ऑफर की है. ये आठ भी वो सीटें है जहां उसकी उपस्थिति न के बराबर है. यानी शहरी सीटें जैसे लखनऊ, बनारस.
नीतीश-तेजस्वी ने 40 में से 4 सीटों का दिया ऑफर
अगर बात बिहार की करें तो यहां भी नीतीश और तेजस्वी यादव कांग्रेस को ज्यादा भाव देने तैयार नहीं है. खबरों की माने तो आरजेडी और जेडीयू ने बिहार में 17-17 सीटें लड़ने का मन बनाया है जबकी 8 सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी है जिसमें 2-2 सीटें CPI (ML) और (CPI) के लिए है वहीं 4 सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी गई है. आपको बता दें आज यानी मंगलवार 26 दिसंबर को दिल्ली में बिहार कांग्रेस की एक बैठक भी हुई थी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के साथ ही राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. बैठक के बाद बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने कहा था कि सीट शेयरिंग के मामले में सभी दलों को लचीला रुख रखना होगा. खबर ये बी थी कि बैठक का आयोदन आनन-फानन में किया गया था और इसमें बिहार कांग्रेस के 30 से 35 नेता शामिल हुए थे.
बंगाल और पंजाब में भी कांग्रेस की दाल नहीं गलने वाली
वहीं बात पंजाब और बंगाल की करें तो करें तो बंगाल की 42 सीटों में से ममता कांग्रेस को 2 सीटों से ज्यादा ऑफर करने तैयार नहीं है. जबकि कांग्रेस यहां कम से कम 6 से 8 सीटें चाहती है. ऐसा बताया जा रहा है कि ममता ने अपना इरादा कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को बता दिया है. इसी तरह आम आदमी पार्टी पंजाब की 13 में से एक सीट भी कांग्रेस को देने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें-RS MP election UP: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में होगा सेमिफाइलन, 10 राज्यसभा…