Monday, December 23, 2024

INDIA Alliance: क्या 2024 खड़गे बनाम मोदी होगा? जनिए किसने रखा खड़गे को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने का प्रस्ताव

इंडिया गठबंधन की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री के चेहरे की तौर पर पेश करने की बात सामने आई है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस बात का प्रस्ताव पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रखा और इसके समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी नज़र आए. हलांकि प्रधानमंत्री के नाम को लेकर आगे कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन राजनीतिक हलको में ये चर्चा आम हो गई है कि क्या नरेंद्र मोदी के चेहरे को खड़गे टक्कर दे पाएंगे?

खड़गे ने किया प्रधानमंत्री का चेहरा बनने से इनकार

हलांकि ये खबर है कि ममता बैनर्जी के खड़गे का नाम लेने पर खुद मल्लिकार्जुन खड़गे इससे इनकार करते हुए कहा कि अभी गठबंधन को इन सब चीज़ों में नहीं पड़ना चाहिए. वीसीके नेता ने बताया कि “(पश्चिम बंगाल की सीएम) ममता बनर्जी ने प्रस्ताव दिया कि हमें (भारत गठबंधन) मल्लिकार्जुन खड़गे को अपने पीएम उम्मीदवार के रूप में पेश करना चाहिए. हालांकि, खड़गे ने उनकी बात को खारिज कर दिया और कहा कि समन्वयक या हमारे पीएम चेहरे की घोषणा करने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा, ”हमें चुनाव के बाद ही इस बारे में फैसला करना चाहिए.”

दलित चेहरे को पीएम उम्मीदवार बनाना चाहती है ममता बैनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के इंडिया ब्लॉक के पीएम चेहरे के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सुझाए जाने की खबरों पर कांग्रेस नेता पीसी थॉमस ने कहा कि, “जो सुझाव दिए गए थे, उनके दौरान मुझे लगता है कि वह ममता (बनर्जी) थीं जिन्होंने कहा था कि एक दलित पीएम (चेहरा) पेश करना भारत (गठबंधन) के लिए अच्छा होगा. लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हुई.”

वाइको ने भी कि खबर की पुष्टी

एमडीएमके नेता वाइको से जब मीडिया पूछा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम संयोजन के तौर पर आया की प्रधानमंत्री के तौर पर तो उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री का चेहरा”

जयंत चौधरी ने खड़गे के प्रधानमंत्री चेहरा होने पर बनाए रखा सस्पेंस

आरएलडी सांसद जयंत चौधरी से जब मीडिया ने ये ही सवाल किया तो उन्होंने कहा, ”मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता.”


देखा जाए तो बीजेपी और इंडिया गठबंधन के विरोधी गठबंधन में पीएम चेहरे को लेकर जो झगड़े की भविष्यवाणी कर रहे थे वो ममता बैनर्जी के चौंकाने वाले प्रस्ताव आसानी से हल होता नज़र आ रहा है.

ये भी पढ़ें-Akhilesh Yadav: यूपी में 80 हराएंगे और बीजेपी देश से हट जाएगी- इंडिया गठबंधन…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news