इंडिया गठबंधन की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री के चेहरे की तौर पर पेश करने की बात सामने आई है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस बात का प्रस्ताव पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रखा और इसके समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी नज़र आए. हलांकि प्रधानमंत्री के नाम को लेकर आगे कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन राजनीतिक हलको में ये चर्चा आम हो गई है कि क्या नरेंद्र मोदी के चेहरे को खड़गे टक्कर दे पाएंगे?
खड़गे ने किया प्रधानमंत्री का चेहरा बनने से इनकार
हलांकि ये खबर है कि ममता बैनर्जी के खड़गे का नाम लेने पर खुद मल्लिकार्जुन खड़गे इससे इनकार करते हुए कहा कि अभी गठबंधन को इन सब चीज़ों में नहीं पड़ना चाहिए. वीसीके नेता ने बताया कि “(पश्चिम बंगाल की सीएम) ममता बनर्जी ने प्रस्ताव दिया कि हमें (भारत गठबंधन) मल्लिकार्जुन खड़गे को अपने पीएम उम्मीदवार के रूप में पेश करना चाहिए. हालांकि, खड़गे ने उनकी बात को खारिज कर दिया और कहा कि समन्वयक या हमारे पीएम चेहरे की घोषणा करने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा, ”हमें चुनाव के बाद ही इस बारे में फैसला करना चाहिए.”
VIDEO | “(West Bengal CM) Mamata Banerjee proposed that we (INDIA alliance) should project (Congress president) Mallikarjun Kh
arge as our PM candidate. However, Kharge rejected her point, saying there is no point in announcing a coordinator or our PM face. He said that we should… pic.twitter.com/T0BwKz8Gcv— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2023
दलित चेहरे को पीएम उम्मीदवार बनाना चाहती है ममता बैनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के इंडिया ब्लॉक के पीएम चेहरे के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सुझाए जाने की खबरों पर कांग्रेस नेता पीसी थॉमस ने कहा कि, “जो सुझाव दिए गए थे, उनके दौरान मुझे लगता है कि वह ममता (बनर्जी) थीं जिन्होंने कहा था कि एक दलित पीएम (चेहरा) पेश करना भारत (गठबंधन) के लिए अच्छा होगा. लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हुई.”
VIDEO | “During the suggestions that were made, I think it was Mamata (Banerjee) who said that it will be good for INDIA (alliance) to project a Dalit PM (face). But there was no discussion on this as such,” says Congress leader PC Thomas on reports of West Bengal CM suggesting… pic.twitter.com/n2CwCsnDKc
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2023
वाइको ने भी कि खबर की पुष्टी
एमडीएमके नेता वाइको से जब मीडिया पूछा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम संयोजन के तौर पर आया की प्रधानमंत्री के तौर पर तो उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री का चेहरा”
VIDEO | “The PM face,” says MDMK leader Vaiko in response to a media query on whether INDIA alliance members have proposed Congress president Mallikarjun Kharge as bloc’s PM face. pic.twitter.com/Oy9Jj8qkVC
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2023
जयंत चौधरी ने खड़गे के प्रधानमंत्री चेहरा होने पर बनाए रखा सस्पेंस
आरएलडी सांसद जयंत चौधरी से जब मीडिया ने ये ही सवाल किया तो उन्होंने कहा, ”मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता.”
VIDEO | “I cannot comment about it,” says RLD MP @jayantrld in response to a media query on West Bengal CM Mamata Banerjee and Delhi CM Arvind Kejriwal proposing Mallikarjun Kharge’s name as INDIA alliance’s PM candidate. pic.twitter.com/Dh9yXZIcBj
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2023
देखा जाए तो बीजेपी और इंडिया गठबंधन के विरोधी गठबंधन में पीएम चेहरे को लेकर जो झगड़े की भविष्यवाणी कर रहे थे वो ममता बैनर्जी के चौंकाने वाले प्रस्ताव आसानी से हल होता नज़र आ रहा है.
ये भी पढ़ें-Akhilesh Yadav: यूपी में 80 हराएंगे और बीजेपी देश से हट जाएगी- इंडिया गठबंधन…