Friday, March 14, 2025

Rajasthan News : देर से घर आने पर पत्नी ने खाना नहीं दिया तो पति ने कर दी हत्या

जोधपुर  :  राजस्थान में एक पति ने अपनी पत्नी की महज इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने देर रात घर आने पर अपने पति को खाना नहीं दिया. मामला जोधपुर का है . पीडिता राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की महिला मोर्चा की पूर्व अधयक्ष थी.

पुलिस के मुताबिक  शनिवार को देर रात उनके घर से आधी रात को पति पत्नी के बीच लड़ने की आवाजें पड़ोसियो ने सुनी. पड़ोसियों ने इसे पति पत्नी के बीच होने वाला झगड़ा समझ कर हस्तक्षेप नहीं किया.

जोधपुर की डीसीपी अमृता दुहन के मुताबिक शुक्रवार की आधी रात को 35 साल के रमेश बेनीवाल और उसकी पत्नी सुमन की किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई . गुस्से में आकर रमेश बेनीवाल ने एक पत्थर उठाकर अपनी पत्नी को मार दिया. सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. रमेश औऱ सुमन के दो बच्चे हैं.दोनो प़ढ़ाई के लिए हॉस्टल में रहते हैं.

पुलिस के मुताबिक आरोपी रमेश बेनीवाल पत्नी की हत्या के बाद रात भर शव के पास बैठा रहा . शनिवार दोपहर को पुलिस के पहुंचने पर उसने दरवाजा खोला. पुलिस के मुताबिक, रमेश बेनीवाल (35) और उनकी पत्नी सुमन की शादी को 15 साल हो गए थे.

पुलिस के मुताबिक रमेश बेनीवाल ने  “अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद, ओसियां में अपने बहनोई को फोन किया और हत्या की बात कबूल की. बहनोई ने जोधपुर में अपने रिश्तेदारों को सूचित किया. वे सभी दंपति के घर पहुंचे, लेकिन रमेश ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया.”

आख़िरकार जब मकान मालिक ने पुलिस बुलाई तब रमेश ने दरवाज़ा खोला.वह अपनी पत्नी के शव के पास बैठा था. उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और सुमन की हत्या के लिए इस्तेमाल किये गये पत्थर को बरामद कर लिया

जोधपुर डीसीपी अमृता  दुहन ने बताया कि  दंपति के बीच अक्सर बहस होती थी. आरोपी के जीजा ने बताया कि रमेश ने उसे लगभग 2 बजे फोन किया था और कहा था कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है क्योंकि वह देर रात घर आने पर उसे खाना नहीं देती थी. रमेश का लकड़ी का कारोबार है और वह 2-3 महीने में एक बार जोधपुर आता था, जबकि सुमन पहले एक पेट्रोल पंप पर काम करती थी और बाद में आरएलपी में शामिल हो गई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news