पटना: मकर संक्रांति के अवसर पर आज राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव ने चूरा दही का भोज रखा. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों के साथ पैदल उनके घर पहुंचे. नीतीश के साथ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी साथ रहे. सीएम नीतीश कुमार राबड़ी आवास में सामने के दरवाज़े से न जाकर पीछे के दरवाजे से दाखिल हुए. वह राबड़ी आवास पर केवल 7 मिनट ही रहे और फिर वहाँ से पैदल निकलकर मीडिया के सवालों का जवाब दिए बिना सीएम आवास लौट गए. 3 महीने बाद लालू यादव के घर पहुंचे नीतीश कुमार ने वहां दही-चूड़ा भी खाया. लेकिन अब इस चंद मिनटों की लालू-नीतीश की मुलाकात को लेकर सियासत तेज हो गई है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस मुलाकात को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से जब मीडिया ने सवाल किया तो वो झुंझला गए.
तेजस्वी यादव ने कहा, “महागठबंधन बनने के बाद से ही बीजेपी डरी हुई है और लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने हाथ मिला लिया है. हमने आरक्षण बढ़ाया है और नई नीतियां (बिहार में) लाए हैं. वे जानते हैं कि हम अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी कर रहे हैं.”
VIDEO | “The BJP is afraid since the Mahagathbandhan was formed, and Lalu Prasad Yadav and Nitish Kumar joined hands. We have increased the reservation and brought new policies (in Bihar). They know that we are fulfilling our commitments,” says Bihar Deputy CM and RJD leader… pic.twitter.com/oDtEUdB7AW
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2024
Tejashwi Yadav – हर बार एक ही मुद्दे पर हम लोग सफाई क्यों दें
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि मकर संक्रांति पर नीतीश कुमार हमारे घर आए, सभी मंत्री आए, सबका स्वागत किया गया. खुशियां बांटी जा रही हैं. महागठबंधन एकजुट है. नीतीश कुमार नाराज नहीं हैं. हर बार एक ही मुद्दे पर हम लोग सफाई क्यों दें? यह सब बेकार की बातें हैं. जब से महागठबंधन बना तब से बीजेपी घबराई हुई है. लालू यादव और नीतीश कुमार साथ हैं इसलिए बीजेपी डरी हुई है.
ये भी पढ़ें: उद्घाटन के तीन दिन बाद Atal Setu Bridge का हुआ बुरा हाल,यात्रा से ज्यादा पुल बना सेल्फी पॉइंट और कचरा घर
तो हो गया सीटों पर फैसला?
तेजस्वी से पूछा गया कि नीतीश ने संयोजक पद क्यों ठुकरा दिया? सीट बंटवारा कब होगा? इस पर तेजस्वी ने गोलमोल जवाब दे दिया. कहा कि बिहार में सब हो गया है या नहीं हुआ इसकी जानकारी हो सकती है आप लोगों (मीडिया) को न हो. हो सकता है सब फैसला हो गया हो.
बता दें कि लोकसभा की 40 सीटों को लेकर महागठबंधन में पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस 9 से 10 सीट मांग रही है. वहीं जेडीयू 16 सीटिंग सीट छोड़ने को तैयार नहीं है. तेजस्वी यादव ने इससे पहले भी यह कहा था कि सीटों का बंटवारा हमलोग पत्रकारों से क्यों शेयर करेंगे? कहीं कोई दिक्कत नहीं है.