रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लगभग 6 महीने हो गये हैं..यूक्रेन-रुस युद्धने पूरी दुनिया की आर्थिक स्थिति को खराब कर दिया है. जंग में हजारों लोग मारे जा चुके हैं,लाखों लोगों को पलायन करने पड़ा है . हजारों लोग अपने परिजनों से बिछड़ गये..फिर भी यूक्रेन के लोग रूस के आगे झुके नहीं। इस पूरे हालात में यूक्रेन की जनता पूरी ताकत से रुस के हमले का जवाब दे रहे हैं , क्योंकि यूक्रेनी राष्ट्रपति ने देशप्रेम के नाम पर लाखों देशवासियों को युद्ध में झोंक दिया लेकिन यूक्रेनी जनता ने उफ तक नहीं किया है..यूक्रेनी जनता अबतक रुसी सेना के हमले का मुकाबला कर रहे हैं. क्योंकि देश के राष्ट्रपति हर कदम पर अपने देश की जनता के साथ खड़े नजर आये . यूक्रेनी लोगों के साथ कंधे से कन्धा मिलकर डट कर खड़े रहने वाले यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की की पूरी दुनिया तारीफ़ करते नहीं थकती थी लेकिन अचानक ज़ेलेन्स्की ने कुछ ऐसा कर दिया,जिसकी वजह से पूरी दुनिया में उनकी आलोचना हो रही है. अक्सर युद्ध के मैदान में सैनिकों का हौसला बढ़ाने वाले ज़ेलेन्स्की ने आखिर ऐसा किया क्या आइये बताते हैं…

दरअसल यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की ने युद्ध की विभिषिका और रोज हजारों लोगों की मौत के बीच एक फैशन मैगजिन वोग के लेए फोटोसूट करवाने के कारण चर्चा हैं. जेलेंस्की ने वोग मैगज़ीन के लिए कुछ तस्वीरें खिंचवाई हैं जिनमे जेलेंस्की अपनी पत्नी ओलेना जेलेंस्का के साथ नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें वोग मैगजीन के ऑनलाइन एडीशन के लिए खिंचवाई गयी हैं और हद तो ये है कि इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर भी किया गया है. तस्वीरों को शेयर करते हुए ओलेना ने लिखा है कि वोग मैगजीन के कवर पर आना कई लोगों का सपना होता है. यह बेहद गौरव की बात है. लेकिन तस्वीरों के शेयर होते ही बवाल मच गया. एक तरफ यूक्रेन जंग के बदतर हालातों से जूझ रहा है. हर दिन रूस की तरफ से हो रहे हमले के कारण देश की आर्थिक हालत नाजुक है. ऐसे में जब आम जनता ने उन तस्वीरों को देखा तो सभी का गुस्सा फुट पड़ा.

एक यूजर ने लिखा है, “जब आपका देश युद्ध के बीच में है, लोग पीड़ित हैं, सैनिक मर रहे हैं लेकिन स्नैपचैट पीढ़ी को लुभाना ज्यादा जरुरी है. वोग मैगजीन के फोटोशूट के लिए पोज देते हुए प्रेसिडेंट ज़ेलेंस्की और उनकी पत्नी. इतने तेजस्वी और बहादुर.”
ऐसे में पूरी दुनिया जेलेस्की की आलोचना करती नहीं थक रही. जो ऐसी आपात्कालीन स्थिति में भी फोटोशूट करा रहे हैं. अब आप ही बताइये कि ऐसे युद्ध के हालात में ब्लादिमीर जेलेंस्की के फोटोशूट कराने के कारनामे पर आपकी क्या राय है?