Tuesday, December 24, 2024

Tejashwi Yadav: जनता सवाल पूछ रही है कि 10 वर्षों में बिहार के लिए क्या किया गया है?, बहन रोहिणी की जीत का जताया भरोसा

बिहार के चुनावी समर में पांचवे चरण के लिए मुजफ्फरपुर, मधुबनी, हाजीपुर, सीतामढी और सारण में मतदान होगा. इस बीच बहन रोहिणी आचार्य के लिए वोट मांगने सारण पहुंचे Tejashwi Yadav ने कहा कि जनता पूछ रही है कि 10 साल में बिहार के लिए क्या किया.

Tejashwi Yadav का पीएम मोदी पर वार

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…देश और बिहार की जनता सवाल पूछ रही है कि 10 वर्षों में बिहार के लिए क्या किया गया है?… प्रधानमंत्री ने कई वादें बिहार के लिए किए थे… कहा गया था कि बिहार को विशेष पैकेज देंगे… प्रधानमंत्री का एक भी वादा पूरा नहीं हुआ… प्रधानमंत्री बिहार भी आए… उन्होंने कई बार भाषण भी दिए लेकिन बिहार के लिए 10 सालों में क्या किया, इसका हिसाब भाषण में कहीं नहीं था…”

बहन रोहिणी की जीत पर पूरा भरोसा-Tejashwi Yadav

वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बहन रोहिणी आचार्य के लिए प्रचार करने के बाद कहा, “सारण की जनता ने मन बना लिया है… इस बार परिवर्तन जरूर आकर रहेगा… सारण की जनता ने 10 साल उन लोगों(भाजपा) को मौका दिया लेकिन उन लोगों ने ठगने का काम किया.”

सारण में मुकाबला लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य बनाम बीजेपी के दिग्गज नेता राजीव प्रताप रूडी के बीच है. राजीव प्रताप रूडी यहां के वर्तमान सांसद भी हैं.

ये भी पढ़ें-Swati Maliwal row: FIR में ऐसा क्या कि कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने उसे देने से किया इनकार, केजरीवाल के पूर्व PS बिभव कुमार गिरफ्तार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news