बिहार के चुनावी समर में पांचवे चरण के लिए मुजफ्फरपुर, मधुबनी, हाजीपुर, सीतामढी और सारण में मतदान होगा. इस बीच बहन रोहिणी आचार्य के लिए वोट मांगने सारण पहुंचे Tejashwi Yadav ने कहा कि जनता पूछ रही है कि 10 साल में बिहार के लिए क्या किया.
Tejashwi Yadav का पीएम मोदी पर वार
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…देश और बिहार की जनता सवाल पूछ रही है कि 10 वर्षों में बिहार के लिए क्या किया गया है?… प्रधानमंत्री ने कई वादें बिहार के लिए किए थे… कहा गया था कि बिहार को विशेष पैकेज देंगे… प्रधानमंत्री का एक भी वादा पूरा नहीं हुआ… प्रधानमंत्री बिहार भी आए… उन्होंने कई बार भाषण भी दिए लेकिन बिहार के लिए 10 सालों में क्या किया, इसका हिसाब भाषण में कहीं नहीं था…”
#WATCH बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…देश और बिहार की जनता सवाल पूछ रही है कि 10 वर्षों में बिहार के लिए क्या किया गया है?… प्रधानमंत्री ने कई वादें बिहार के लिए किए थे… कहा गया था कि बिहार को विशेष पैकेज देंगे… प्रधानमंत्री का एक भी वादा… pic.twitter.com/9hQwyIkLLv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
बहन रोहिणी की जीत पर पूरा भरोसा-Tejashwi Yadav
वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बहन रोहिणी आचार्य के लिए प्रचार करने के बाद कहा, “सारण की जनता ने मन बना लिया है… इस बार परिवर्तन जरूर आकर रहेगा… सारण की जनता ने 10 साल उन लोगों(भाजपा) को मौका दिया लेकिन उन लोगों ने ठगने का काम किया.”
#WATCH बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “सारण की जनता ने मन बना लिया है… इस बार परिवर्तन जरूर आकर रहेगा… सारण की जनता ने 10 साल उन लोगों(भाजपा) को मौका दिया लेकिन उन लोगों ने ठगने का काम किया।” pic.twitter.com/2diAlAKaum
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
सारण में मुकाबला लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य बनाम बीजेपी के दिग्गज नेता राजीव प्रताप रूडी के बीच है. राजीव प्रताप रूडी यहां के वर्तमान सांसद भी हैं.