Kangana Ranaut , Mandi: जब से कंगना रनौत ने राजनीति में प्रवेश किया है , तब से कब क्या बोल जाये, ये कोई बता नहीं सकता…लोकसभा चुनावों के दौरान कभी देश को 2014 के बाद आजादी मिलने की बात बोलने वाली कंगना ने अपनी ऊल जूलूल टिप्पणी करके खूब सुर्खियां बटोरी..अब सांसद बन जाने के बाद एक बाऱ फिर से कंगना ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर उनका वीडियो वायरल है. कंगना वीडियो में कहती हैं कि अगर “मुझसे मिलना है तो आधार कार्ड लेकर आएं..
मुझसे मिलना है तो लोकसभा क्षेत्र का आधार कार्ड लेकर आये।
मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने यह बात स्पष्ट कर दी, और जो भी विषय है लिखकर लाये। @KangnaRanaut___ @BJP4India @INCIndia pic.twitter.com/SXgawNpSTs— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) July 11, 2024
Kangana Ranaut ने जनता को अपने कार्यालय में आने का दिया न्योता
दरअसल कंगना रनौत मंडी में एक प्रेस काफ्रेंस कर रही थी जिसमें उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता से कहा था कि अगर मेरे मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता को मुझसे मिलना है तो आधार कार्ड साथ में लेकर आए तो अच्छा होगा, आधार कार्ड से पता चलेगा कि आने वाला व्यक्ति मंडी संसदीय क्षेत्र से ही है या फिर कोई हिमाचल घूमने आने वाला टूरिस्ट…
कंगना रनौत ने कहा कि, ”हमारा ये लक्ष्य है कि जनता आकर हमसे जुड़े, न कि केवल काम करवाने के लिए आए. जो लोग जनसेवा करना चाहते हैं, राजनीति में रुचि रखते हैं, वो आकर जुड़ें. मैं आते-जाते अक्सर आपको मिलूंगी. आपको मुझसे चर्चा करनी हो तो आप बेझिझक यहां आ सकते हैं. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कंगना रनौत ने अपने सभी दफ्तरों का पता भी बताया. कंगना बोली कि ”आप मिलकर चर्चा करते हैं तो अच्छा होता है. व्यक्तिगत रूप से आकर मिलें. आपको लगता है कि कोई विषय संसद में उठाना चाहिए, तो मैं आपकी आवाज हूं.”
Kangana Ranaut के बयान पर कांग्रेस ने चुटकी
लेकिन जैसा कि अक्सर होता है कंगना कुछ बोली नहीं कि विपक्ष को मौका मिल जाता है. अब इस बयान को कांग्रेस ने हाथों हाथ उठा लिया है और कहा कि एक जन प्रतिनिधि का ये कहना कि मुझसे मिलना है तो आधार कार्ड लेकर आये, ये ठीक नहीं है.
मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे और वर्तमान में हिमाचल सरकार के लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि ”किसी जनप्रतिनिधि का अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से यह कहना कि मुझसे मिलने आना हो तो आधार कार्ड लेकर आएं, ये व्यवहार अच्छा नहीं है. अपने प्रदेश का हो या कोई पर्यटक हो, जनप्रतिनिधि को सभी से मिलना चाहिए.” वहीं मौके पर चौका मारते हुए कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि ”मुझसे मिलना है तो आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं है.”