Friday, January 17, 2025

नौसेना के वोट ने पर्यटक नाव को मारी टक्कर,वोट पर मौजूद सवा सौ लोगों में से 13 की मौत

MumbaiBoatAccident: मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के सामने समंदर में नौसेना की स्पीड बोट के अनियंत्रित होकर पर्यटकों से भरी नाव से टकरा जाने  की घटना में 13 लोगों की मौत हो गई. इस भयानक हादसे में 101 को रेस्क्यू किया गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि मृतकों में 10 आम लोग और 3 नौसेना के कर्मचारी शामिल है.

Maharashtra cm devendra fadanvis
Maharashtra cm devendra fadanvis

समंदर में हुए इस हादसे का वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से नौसेना का स्पीड बोट अचानक अनियंत्रित हुआ और पर्यटकों से भरी नाव से टकरा गया. पर्यटक से भरी ये नाव एलिफेंटा आइलैंड जा रही थी.

घटना के बारे मे जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि नीलकमल नाम का एक बोट पर्यटको को लेकर मुंबई के नजदीक मौजूद  लोकप्रिय पर्यटन स्थल ‘एलीफेंटा’ द्वीप जा रहा था, तभी शाम 3.55 बजे नौसेना का एक स्पीड बोट अनियंत्रित होकर उससे टकर गया और ये बड़ा हादसा हो गया. घटना के बाद आनन- फानन में नौसेना और तटरक्षक बल ने बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चलाया. नौसेना ने लोगों को निकालने के लिए 11 नावों को उतारा तब कही जाकर 101 लोगों की जान बचाई जा सकी.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लापता लोगों के बारे में अंतिम जानकारी गुरुवार सुबह तक मिलेगी. सीएम ने  शोक संतप्त परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और कहा कि  घटना की पूरी  जांच पुलिस और नौसेना द्वारा की जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news