Friday, November 15, 2024

वर चाहिये करोड़पति, 30 लाख हो पैकेज…सास ससुर ना रहते हों पास…11 हजार कमाने वाली शिक्षिका ने रखी शादी के लिए ये शर्त

Viral News : इन दिनों मेट्रोमोनियल साइटस पर रिश्ते ढूंढना आम सी बात है. लोग अच्छे से अच्छा रिश्ता ढूंढने के लिए मेट्रीमोनियल साइट का सहारा लेते हैं. मेट्रीमोनियल साइट पर लड़का हो या लड़की , अपने पसंदीदा साथी को लेकर रिक्वायरमेंट यानी अपने साथी में क्या चाहते हैं ये बताते है, ताकि उनके लिए सही मैच मिलने में आसानी हो जाए. ऐसे ही एक मेट्रामोनियल साइट पर एक लड़की ने बताया की उसके पसंदीदा जीवन साथी में क्या होना चाहिये, उस क़लम में जो कुछ लिखा उसे पढ़कर लोग हैरान हैं और मजे ले रहे हैं.

Viral News : 11,000 सैलरी, पसंद हैं Louis Vuitton की ड्रेस

सबसे पहले आपको उस महिला के बारे मे बताते हैं जिन्होंने अपनी रिक्वारमेंट में 30 लाख कमाने वाला पति लिखा है.39 साल की ये महिला  एक निजी स्कूल में 11 हजार की सैलरी पर काम करती है. खुद को तलाकशुदा टीचर बताया है. उन्होंने लिखा है कि वो खाना नहीं बना सकती, लेकिन उन्हें 5 सितारा होटल्स में खाना पसंद है. उनकी सालाना सैलरी 1.32 लाख यानी लगभग 11,000 रुपये प्रतिमाह है और उनको Louis Vuitton( इंटरनेशलन लक्जरी ब्रैंड)  के ड्रेसेस पहनना पसंद है. इसके अलावा एक और खास बात कि उनके माता पिता अपनी बेटी पर डेपेंडेंट हैं, तो वो उन्हें अपने साथ ही रखेगी.

पति के लिए क्या है क्राइटेरिया ?

39 साल की महिला ने अपनी प्राथमिकताओं मे लिखा है कि पुरुष की उम्रmarrige proposal  34 से 39 के बीच हो है.उसे फिजिकली फिट और सिंगल यानी गैर शादीशुदा होना चाहिये (वो खुद तलाकशुदा है).

व्यवसायिक प्राथमिकताओं में लड़की ने लिखा है कि लड़का अमेरिका के किसी कॉलेज से एमबीए या एमएस हो. वो इंडिया,अमेरिका या यूरोप में नौकरी करता हो. उसके पास कम से कम अपना तीन कमरे का मकान ( 3 BHK) मकान हो और माता पिता उसके साथ न रहते हों. लड़के की तनख्वाह कम से कम 30 लाख रुपये सालाना होना चाहिये और अगर वो NRI है तो उसका सालाना पैकेज कम से कम 96000 यूएस डॉलर होना चाहिये.

सोशल मीडिया पर लोग जम कर रहे हैं कमेंट

किसी मेट्रिमोनियल साइट से इस बायोडाटा को @ShoneeKapoor नाम के यूजर ने एक्स (X) पर शेयर किया है. शोनी कपूर ने इसके कैप्शन में मजे लेते हुए लिखा है- “इनकी क्वालिटी और तंख्वाह देखिए और जो पति इन्हें चाहिए उसकी क्वालिटी और तनख्वाह देखिए.”

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के बाद लोग जमकर कमेंटस कर रहे हैं.

किसी ने महिला के एक्सपेक्टेशन के बारे में लिखा तो किसी ने उसकी खुद की स्थिति के बारे में लिखा है.

एक यूजर ने तो पूरे बायोडेटा की स्कैनिंग  कर डाली है और लिखा है कि क्या सही मांग है और क्या नहीं….

एक यूजर ने  ने लिखा-‘क्या गजब औरत है- खुद तलाकशुदा है और पति अनमैरिड चाहिये.’

एक ने लिखा – ‘कमाल है 11 हजार सैलरी है और इनको लुई वितों की ड्रेसेज पसंद हैं.

‘एक यूजर ने लिखा- शादियां धीरे- धीरे बिजनेस डील बन गई हैं.

एक ने कहा- ‘महिला को अपने पति से इतनी उम्मीदें हैं और खुद वह कुछ भी नहीं है.’

आप भी पढिये किसने क्या लिखा है…

दसरअल पसंद ना पसंद सबकी होती है. अच्छा कमाने वाला और अच्छी तरह रखने वाले पति की तलाश गलत बात नहीं  है, लेकिन एक रिश्ता जिससे परिवार बनता है , उसमें माता पिता को शामिल ना करना स्वीकार्य नहीं होना चाहिये. बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करना , चाहे लड़का हो या लड़की दोनों की जिम्मेदारी होनी चाहिये. खाना ना बनाना आता हो तो ये भी कोई कमी नहीं है बल्कि एक दूसरे के साथ मिलकर इसे पूरा किया जा सकता है या हाउस हेल्प ऱखककर उसे भी पूरा किया जा सकता है. इस तरह की सोच दरअसल उस मानसिकता की ओर इशारा करती है,जहां लोग शादी जैसे पवित्र रिश्तों को केवल अपनी सुविधा के लिए इस्तेमाल करते हैं.

वैसे इस खबर का एक पहलू ये भी है कि मेट्रीमोनियल विज्ञापनों में ही सही लेकिन शादी को लेकर भारतीय समाज की सोच बदल गई है. अब तक मामूली शक्ल सूरत के लड़के सुंदर, कमसिन, सर्व गुण संपन्न लड़की की तलाश किया करते और अब लड़कियों की एक्सपेक्टेशन भी आसमान छी रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news