Wednesday, March 12, 2025

बेहद रोमांचक है 3 फीट के दुल्हे की कहानी, पूरी हुई सालों पुरानी इच्छा!

शादी के लिए हद से ज्यादा बेकरारी , दूल्हा बनने की इच्छा आपसे कुछ भी करवा सकती है. दर दर पर दुल्हन मांगने के लिए भी मजबूर कर सकती है. कुछ ऐसी ही कहानी थी उत्तर प्रदेश में शामली के रहने वाले अज़ीम मंसूरी की. जिसने एक दुल्हन के लिए कहा नहीं माथा टेका. पुलिस थाने से लेकर मुख्यम्नत्री योगी के जनता दरबार तक अपनी दुलहनिए की तलाश में मंसूरी मिया भटकते रहे . लेकिन आज उनकी वो तपस्या रंग लाइ है . जी हाँ 3 फुट के अजीम मंसूरी मिया की दुल्हन मिल चुकी है . सर पर दूल्हे का सेहरा सजने का उनका सालों पुराण सपना आखिरकार पूरा हो गया.

जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने शामली के कैराना में रहने वाले 3 फीट के अजीम मंसूरी के घर में शादी की शहनाई बजने जा रही है . जिसका इंतज़ार पूरे उत्तर प्रदेश को था आज वो दिन आ ही गया . अजीम का निकाह उनकी ही हाइट की लड़की बुशरा सेहोने जा रहा है .

शादी के लिए अजीम की कहानी किसी सुपर हिट फिल्म से कम नहीं है . पिछले कई साल से शादी के लिए तड़प रहे अज़ीम की सबसे बड़ी परेशानी का कारण था उनकी 3 फीट की हाइट. कम हाइट होने की वजह से कोई भी लड़की उनके साथ शादी करने के लिए राजी ही नहीं हो रही थी. जब वह हर तरफ से निराश हो गए, तो थानों और पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटने शुरू किए. उसकी बस एक ही गुजारिश थी, कोई उसकी शादी करा दे’ लेकिन, कोई उनकी मदद नहीं कर पाया. यही हाईट जहाँ उनकी शादी में अड़चन पैदा कर रहा था. तो वहीं दूसरी तरफ उनकी हाईट और शादी की तड़पन उन्हें देश भर में फेमस कर रही थी .

इसी बीच अजीम का एक वीडियो थाने में शादी के लिए गुहार लगाते हुए वायरल हो गया. इसके बाद तो मानों उनकी किसमत पर चार चाँद लग गए हों . उनके लिए रिश्तों की लाइन लग गई .गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा, मेरठ समेत कई जगह से रिश्ते आने शुरू हो गए. इन सब में से उन्हें पसंद उनको रास आई तो हापुड़ की बुशरा. खास बात यह है कि बुशरा की हाइट भी 3 फीट है. वह मोहल्ला मजीदपुरा की रहने वाली है. अब बुशरा अजीम की सपनों की रानी बनेगी.

वैसे अजीम के बारातियों की लिस्ट बहुत लम्बी होने वाली थी . उनका सपना था की उनकी शादी में बॉबी देओल और सलमान खान को बुलाया जाए , लेकिन जल्दी-जल्दी में मैं मुबंई कार्ड देने के लिए नहीं जा पाया” जानकारी के लिए बता दें अज़ीम की होने वाली बेगम बुशरा B कॉम पास हैं .

दोनों का आज निकाह संपन्न हो जायेगा . अजीम की शादी को लेकर सिर्फ उनके परिजनों में नहीं बल्कि मोहल्ले और शामली के लोगों में भी उत्साह नज़र आरहा है . हर कोई उन्हें तहे दिल से दुआ दे रहा है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news