उत्तराखंड के फाटा में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट समेत 7 लोगों की मृत्यु हो गई है. इस बात की जानकारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने दी. आपको बता दें उत्तराखंड के फाटा से केदारनाथ जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हेलीकॉप्टर तीर्थयात्रियों को केदारनाथ ले जा रहा था. घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना खराब मौसम की वजह से हुई है.
#WATCH उत्तराखंड: फाटा से केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/zksYKP0ADc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2022
राख हो गया हेलीकॉप्टर का एक हिस्सा
ट्वीटर पर भी #केदारनाथ ट्रेंड कर रहा है और यहां चौधरी परवेज नाम के यूज़र ने घटना स्थल के कुछ वीडियों भी डाले हैं. इन्हीं वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हेलीकॉप्टर का एक हिस्सा जल रहा है.
Update- Six people died in the helicopter #crash in Phata, #Uttarakhand: Abhinav Kumar, Special Principal Secretary to the Chief Minister#Kedarnath #Phata #Crashes #केदारनाथ #Uttarakhand #helicoptercrash pic.twitter.com/8HqbL0B10A
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) October 18, 2022