मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर लखनऊ में यूपी बीजेपी ने ‘सोशल मीडिया संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ राष्ट्र सेवा को समर्पित 09 वर्ष पूर्ण होने पर @BJP4UP द्वारा लखनऊ में आयोजित ‘सोशल मीडिया संवाद’ कार्यक्रम में… https://t.co/diy0uEwmMs
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 29, 2023
सरकार ने नागरिकों के मन में एक नई आस, एक नया विश्वास पैदा किया है-योगी आदित्यनाथ
संवाद कार्यक्रम में मोदी सरकार के काम की चर्चा करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, प्रधानमंत्री के ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ राष्ट्र सेवा से देश के नागरिकों के मन में एक नई आस, एक नया विश्वास पैदा किया है.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने देश के नागरिकों के मन में एक नई आस, एक नया विश्वास पैदा किया है… pic.twitter.com/FJOvTOlU4o
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 29, 2023
मोदी सरकार का संदेश स्पष्ट है. पीओके को अवश्य सुनना चाहिए-योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार के कामों की चर्चा करते हुए कहा कि, ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ से उत्तर प्रदेश का किसान सर्वाधिक लाभान्वित हुआ है. दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम ‘आयुष्मान भारत योजना’ से लगभग 50 करोड़ देशवासी लाभान्वित हो रहे हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 56 लाख परिवारों को ‘पीएम स्वामित्व योजना’ के अंतर्गत उनकी जमीन का मालिकाना अधिकार दे दिया गया है.” उन्होंने कहा कि “भारत सरकार की एक-एक योजना गरीब कल्याण के लिए समर्पित है.” इस मौके पर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि “मोदी सरकार का संदेश स्पष्ट है. पीओके को अवश्य सुनना चाहिए.”
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर लखनऊ में यूपी बीजेपी ने ‘सोशल मीडिया संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में सरकार के काम गिनाते हुए सीएम योगी ने पाकिस्तान पर बी निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार का संदेश स्पष्ट है. पीओके को अवश्य सुनना चाहिए #YogiAdityanath pic.twitter.com/HKbgpyOWNS
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 29, 2023
‘सोशल मीडिया डायलॉग’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया पर अपने विचार रखते हुए कहा कि, “मीडिया के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं वही टिक पाएगा जो अपने विश्वसनीयता को बनाकर रख पाएगा. बाकी सब एक समय के बाद अपने आप गायब हो जाएंगे.”
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: किसान आंदोलन की तर्ज पर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर शिफ्ट हो सकता है पहलवानों का प्रदर्शन