Saturday, July 5, 2025

Hardoi: पाली कस्बे में एक घर पर पलायन का दबाव बनाने कि जा रही है पत्थरबाजी, एफआईआर दर्ज

- Advertisement -

हरदोई के पाली कस्बे में सांप्रदायिक तनाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पाली कस्बे के इमाम चौक मोहल्ले के रहने वाले लक्ष्मण राठौर का आरोप है कि पिछले एक हफ्ते से लगातार उनके घर पर देर रात पत्थरबाजी की जा रही है. साथ ही धमकी और अश्लीलता भरे पर्चे भी फेंके जा रहे हैं. जिनमें आपत्तिजनक शब्दों के साथ ही घर खाली कर पलायन करने की बात कही गई है.

आरोप है कि इन पर्चों में बच्चों तक को विशेष समुदाय के लोग निशाना बनाने की बात कह रहे हैं. फेंके गए पर्चों में अल्लाह लिखा है और विशेष समुदाय का चिन्ह भी बना है. लक्ष्मण राठौर का कहना हाँ कि उनका परिवार दहशत में जीने को मजबूर है और पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगा रहा है. लक्ष्मण राठौर ने बताया कि पुलिस रोज उनके घर पर आती है और जांच पड़ताल करती है लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है.

ये भी पढ़ें-बॉलीवुड को सता रहा है बायकॉट का डर,सीएम योगी से मांगी मदद

पाली कस्बे में 5 महीने पहले भी हई थी हिंसा

आपको बता दें कि 5 महीने पहले तिरंगा यात्रा निकालने को इस इलाके में विवाद हुआ था. जिसके बाद दो समुदायों में हिंसा फैल गई थी. हालांकि पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर मामले को निपटा लिया था. पुलिस ने एक आदमी के खिलाफ एनएसए और 10 से अधिक लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था. जिसके बाद से ही पाली कस्बे को बेहद संवेदनशील माना जाता है.

पीड़ितों का चल रहा है किसी से विवाद

पुलिस ने पथराव की वारदात को गंभीरता ले रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुटी है. पश्चिमी हरदोई के पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है कि वो इस मामले की गहनता से छानबीन कर रहे है. फिलहाल सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है. उनका कहना है कि पीड़ितों का किसी से विवाद भी चल रहा है इसलिए पुलिस सभी पहलुओं को नज़र में रख जांच कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news