Saturday, December 9, 2023

लखनउ में सपा दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर-‘यूपी+बिहार,गई मोदी सरकार’

बिहार सीएम नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा के बाद सबसे पहला असर उत्तर प्रदेश में दिखाई दिया है.दिल्ली यात्रा के दौरान बिहार सीएम ने तमाम पार्टी के विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी, इनमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव भी शामिल थे.नीतीश कुमार 6 सितंबर को मुलायम सिंह यादव से मिलने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल पहुंचे थे.नीतीश–अखिलेश की इस मुलाकात का असर है या विपक्ष के एकजुट होने की शुरुआत…मुलाकात होने के चार दिन बाद ही लखनऊ में नीतीश कुमार और अखलेश यादव एक पोस्टर पर छप गये हैं.बताया जा रहा है कि ये पोस्टर दफ्तर के बाहर सपा नेता आईपी सिंह की तरफ से लगाया गया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का पोस्टर लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगाया गया. इस पोस्टर के साथ ही सपा ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी तैयारियों का ऐलान कर दिया.इस पोस्टर के साथ ही नीतीश कुमार के उस दावे में भी दम नजर आने लगा है जिसमें उन्होंने विपक्षी एकता मजबूत होने की बात कही थी.

Latest news

Related news