मंगलवार शाम लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक बहुमंजिला इमारत ढह (Lucknow Building Collapse) गई. ‘अलाया अपार्टमेंट’ के मलबे से अबतक 14 लोगों को निकाला जा चुका है और अभी भी तीन लोगों की तलाश जारी है. लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बुधवार को बताया कि निकाले गए सभी 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनमें से 10 की हालत स्थिर और खतरे से बाहर है. चार लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
इसके साथ ही जीएम ने बताया की मलबे में दबे बाकी तीन लोगों में से एक से प्रतिक्रिया मिल रही है लेकिन बाकी दो लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक जताया और राहत-बचाव के लिए निर्देश दिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के फौरन बाद ही ट्वीट कर जानकारी दी कि इमारत गिरने के मामले में उन्होंने प्रशासन को निर्देश दे दिए है. सीएम ने ट्वीट किया- “लखनऊ में एक पुरानी बिल्डिंग के गिरने की दुर्घटना (Lucknow Building Collapse) का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही SDRF व NDRF की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था व कई अस्पतालों को अलर्ट रहने हेतु भी निर्देशित किया है.”
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद लखनऊ में एक पुरानी बिल्डिंग गिरने की दुर्घटना का संज्ञान लिया है।
मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 24, 2023
इमारत में 12 फ्लैट थे जिसमें से 9 में लोग रह रहे थे-बृजेश पाठक
वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के जानकारी दी कि, हज़रतगंज की इस चार मंजिला इमारत में 12 फ्लैट थे जिनमें से नौ में लोग रह रहे थे. आपको बता दें कि लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में वजीर हसन मार्ग पर मंगलवार को शाम करीब सात बजे एक बहुमंजिला इमारत ढ़ह (Lucknow Building Collapse) गई थी. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मंगलवार शाम से ही बचाव अभियान चला रही हैं.
बिल्डर और इमारत के मालिक पर मुकदमा दर्ज
वहीं लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब ने बुधवार को अलाया अपार्टमेंट (Lucknow Building Collapse) के मालिक मोहम्मद तारीफ, नवाजिश और शाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है. रोशन जैकब ने अपार्टमेंट के बिल्डर यजदान पर भी मुकदमा दर्ज करने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश किया है.
इसके साथ ही मंडलायुक्त ने लखनऊ शहर में यजदान बिल्डर के बनाई सभी इमारतों की पहचान कर उनकी गुणवत्ता की जांच करने और अवैध निर्माण या खराब गुणवत्ता पाए जाने पर उसे गिराने का आदेश दिया है.