हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के काफिले की गाड़ी घने कोहरे की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ये हादसा हिसार से सिरसा जाते वक्त अग्रोहा के पास हुआ है. हादसे में काफ़िले में सवार पुलिस के कमांडो को मामूली चोट भी आई है. मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि काफिले में चल रही पुलिस की बोलेरो के अचानक ब्रेक लगाने के कारण गाड़ी हादसे का शिकार हुई. हादसे की एक बड़ी वजह कोहरा भी माना जा रहा है .
देखें घटाना का वीडियो-
घने कोहरे की वजह से हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हिसार से सिरसा जाते वक्त अग्रोहा के नज़दीक यह हादसा हुआ. इस हादसे में काफ़िले में सवार पुलिस के कमांडो को चोट लग गई है@cmohry @Dchautala pic.twitter.com/BVU02OAjRs
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 20, 2022
बाल बाल बची जान
जानकारी के लिए बता दें हरियाणा में कई जगहों पर सुबह शाम घने कोहरे के कारण सड़क पर विसिबिल्टी काफी हद तक घट जाती जाती है. जिस वजह से कुछ ना दिखने पर इस तरह की घटनाओं के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस दौरान इलाके में तापमान भी काफी कम था. बता दें सूबे के हिसार, करनाल, रोहतक, भिवानी के साथ साथ कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. वहीं, हिसार में कड़ाके की ठंड रही, तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस हादसे में दुष्यंत चौटाला बाल बाल बचे. इस हादसे में काफ़िले में सवार पुलिस के कमांडो को चोट मामूली लगी बाद में दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को रिप्लेस कर दिया गया.
हरियाणा के अलावा यूपी में भी हादसे
कोहरे की वजह हादसों का सिलसिला सिर्फ हरियाणा में नहीं बल्कि देश के दूसरे राज्यों में भी दर्ज किये जा रहे हैं . उत्तर प्रदेश में भी घने कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 33 लोग घायल हो गए. घटना सोमवार को ही तड़के सुबह का है . जब देहरादून से लखनऊ के लिए जा रही एक टूरिस्ट बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भारी कोहरे के कारण पीछे से एक ट्रक से टकरा गई. बस में बैठे 3 यात्रियों की मौत हो गई और 9 यात्री घायल हो गए.
ये भी पढ़ें –इलाहाबाद विश्विविद्यालय में 20 दिसंबर को शिक्षण कार्य रहेगा बंद..
इसके अलावा अलीगढ़ में भी घने कोहरे के कारण सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग- 91 पर हुए अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 24 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें – राजधानी दिल्ली से सटे इलाकों में छाया घना कोहरा, सड़क हादसों से लेकर ट्रेनें भी लेट…