बुलंदशहर एक लड़की ने अपने पति पर लव जिहाद का आरोप लगा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. लड़की का आरोप है कि लड़के ने हिंदु होने का झांसा देकर उससे 2016 में शादी की. बुलंदशहर के रहने वाले इस महिला का आरोप है कि शादी के बाद शिवम उर्फ मेहताब उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था.
क्या है महिला का आरोप
महिला का कहना है कि मेहताब ने जनवरी 2016 में उसे गाजियाबाद ले जाकर उससे धोखे से शादी के सर्टिफिकेट पर साइन करवा लिए थे. महिला का कहना है कि उसे शादी के बाद पता चला की ये शिवम नहीं मेहताब है. महिला का कहना है कि मेहताब के पास उसका अश्लील वीडियो है. जिसको दिखा वो महिला को ब्लैकमेल कर रहा था. महिला का आरोप है कि मेहताब के अश्लील वीडियो से डरा-धमका कर उसे अपने परिवारवालों और दोस्तों के साथ भी सोने को मजबूर किया.
महिला ने पुलिस में रिपोर्ट लिखा मेहताब से अपनी जान को खतरा भी बताया है. उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पुलिस का क्या कहना है
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है वो मामले की गहनता से जांच की बात कह रही है. साथ ही जांच के बाद विधिवत कार्यवाही का भरोसा भी दे रही है. हलांकि पुलिस का कहना है कि पहली नज़र में ये मर्जी की शादी का मामला लगता है. महिला और मेहताब की एक साढे तीन साल की बेटी भी है. पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी में पिछले एक महीने से आर्थिक मुद्दों को लेकर विवाद चल रहा है.