5 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में आरएलडी और समाजवादी पार्टी साथ मिलकर लड़ेंगी. उपचुनाव में जहां रामपुर विधानसभा सीट और मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, खतौली सीट पर राष्ट्रीय लोकदल चुनावी मैदान में होगा. इस बात की जानकारी समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी.
उत्तरप्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और खतौली विधानसभा सीट पर आरएलडी का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 9, 2022
क्यों हो रहे है उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में तीन सीटो पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इसमें से एक सीट लोकसभा कि है तो दो सीटें विधानसभा कि. मैनपुरी विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की सीट है जो उनके निधन के बाद खाली हुई है वहीं रामपुर की सीट एसपी के दिग्गज आज़म खान की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई. आज़म खान को हेट स्पीच मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई है जिसके बाद उनकी सीट खाली हो गई. इसके अलावा खतौली की सीट भी बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी को एमपी-एमएलए कोर्ट के 2 साल की सजा सुनाने के बाद खाली हुई है.
5 दिसंबर को होगा मतदान
आपको बता दें चुनाव आयोग ने इन तीनों सीटो पर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर की तारीख तय की है. तानों सीटो पर उपचुनाव के लिए नामांकन 10 नवंबर यानी बुधवार से शुरू होगा और 17 नवंबर तक जारी रहेगा. उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख 5 दिसंबर है जबकि 8 दिसंबर को मतगणना होगी.