Delhi Voting 2025 : दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों पर हो रहा मतदान समाप्त हो गया है. सुबह सात बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान हुआ जिसमें कुल मिलाकर शाम पांच बजे तक लगभग 58 फीसदी वोटिंग की खबर है. आज दिल्ली में मुस्लिम बहुल इलाकों मे जमकर मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा वोटिंग मुस्तफाबाद में 66.78 फीसदी तक होने की खबर है.
Delhi Voting 2025 : मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बंपर वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में करीब 1. 56 करोड़ लोगों ने आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. दिल्ली के चुनावी मैदान में 700 से अधिक उम्मीदवार खड़े हैं. जिनकी किस्मत का फैसला 8 फरवरी को होगा. दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटिंग नार्थ इस्ट दिल्ली में हुआ है. ये भाजपा सांसद मनोज तिवारी का इलाका है.
फर्जी मतदान का आरोप
छिटपुट घटनाओं को छोड़कर दिल्ली में मतदान लगभग शांतिपूर्ण ही हुआ है. कई जगहों पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर फर्जी वोटिंग करवाने के आरोप लगाया है. भाजपा का आरोप है कि सभी मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में खूब वोटिंग हुई है, और यहां दूसरी जगहों से आई महिलाओं ने बुर्के में वोटिंग की है. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि यहां आप ने फर्जी मतदान करवाये हैं.
VIDEO | Delhi Polls 2025: Congress candidate from New Delhi seat, Sandeep Dikshit (@_SandeepDikshit), says, “There are two problems; one is false voting and second is money distribution to voters. This morning, I visited Ansari Nagar. BJP people were distributing money near… pic.twitter.com/3dfrLxmLAF
— Press Trust of India (@PTI_News) February 5, 2025
भाजपा ने इसे लेकर दिल्ली पुलिस मे शिकायत भी दर्ज करवाई है लेकिन फिलहाल दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि जांच में नाम एक जैसे होने की वजह से कंफ्यूजन हुआ था.
वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसग संजय सिंह ने आरोप लगाया कि नॉर्थ एवेन्यू के एन ब्लॉक में 2000 से लेकर 3000 रुपए बांटे गए और लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाई गई. संजय सिंह ने कहा कि सब चुनाव आयोग की नाक के नीचे हो रहा है.