Saturday, February 15, 2025

Modi at Mahakumbh: प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी, पूजा और आरती भी की, सीएम योगी भी थे साथ

Modi at Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दौरा किया, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नाव की सवारी की और त्रिवेणी संगम पहुंचे – जो गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती का संगम है.

मंत्रोच्चार करते हुए प्रधानमंत्री ने संगम में लगाई डुबकी

रुद्राक्ष की माला धारण कर और मंत्रोच्चार करते हुए प्रधानमंत्री ने नदी में खड़े होकर पूजा-अर्चना की.

Modi at Mahakumbh: पीएम ने संगम पर पूजा-अर्चना और आरती भी की

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना की. पीएम ने त्रिवेणी संगम पर आरती भी की.

नाव पर सवार होकर पीएम ने लोगों का किया अभिवादन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र काफी समय बिताया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ वहां मौजूद हैं. पीएम ने नाव पर सवार होकर मेला क्षेत्र का जायजा लिया और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.

नाव की सवारी के बाद PM मोदी अरैल घाट वापस लौट आए और यहां से वो महाकुंभ हैलीपैड से प्रयागराज एयरपोर्ट रवाना हो गए हैं. प्रयागराज एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली लौट जाएंगे.

26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर खत्म होगा महाकुंभ

महाकुंभ पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) से शुरू हुआ और यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है, जिसमें दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं. यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा.
13 दिसंबर को प्रयागराज की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री ने आम जनता के लिए कनेक्टिविटी, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार करते हुए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें-Delhi votes: सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत मतदान हुआ, केजरीवाल, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी , उपराष्ट्रपति और मुख्य चुनाव आयुक्त ने डाला वोट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news