बिहार के गोपालगंज जिले दलित परिवार पर जुल्म की खबर है. मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां का एक परिवार गोपालगंज कचहरी में रहने को मजबूर है. उनका दोष सिर्फ इतना है कि वो महादलित है और गांववालों को उनके रहने से छुआछूत की दिक्कत होती है.
बिहार के गोपालगंज जिले दलित परिवार पर जुल्म की खबर है. मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव का है. यहां का एक परिवार गोपालगंज कचहरी में रहने को मजबूर है. उनका दोष सिर्फ इतना है कि वो महादलित है और गांववालों को उनके रहने से छुआछूत की दिक्कत होती है. #biharnews pic.twitter.com/wuRStE6qi3
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 14, 2022
दलित परिवार को गांव से निकाला
विक्रमपुर गांव में राजबली बासफोर जो डोम जाती से आते है और बासफोर जाति के कई दूसरे लोग लंबे समय से रह रहे हैं. लेकिन अब गांववालों को इनके रहने से परेशानी होने लगी है. राजबली बासफोर का आरोप हे कि गांववालों ने उन्हें और उनके परिवार को मारपीट और गांव छोड़ने का फैसला सुना दिया है. गांववालों का कहना है कि इन लोगों के यहां होने की वजह से उनके निकट संबंधी यहां नहीं आते क्योंकि उनको छुआछूत का डर रहता है. आपको बता दें ये परिवार बांस का सूप और अन्य सामान बनाकर अपना गुज़र बसर करते हैं.
प्रशासन अगर कुछ नहीं करेगा तो आत्महत्या कर लेंगे-परिवार
राजबली बासफोर का कहना है कि गांव के कुछ दबंग लोगों के खिलाफ उन्होंने स्थानीय थाना गोपालपुर में शिकायत भी लेकिन पुलिस ने मामले का संज्ञान नहीं लिया जिसके बाद उनको मजबूरन पूरे परिवार के साथ गोपालगंज कचहरी में शरण लेनी पड़ी. हालत ये है कि परिवार भूखा प्यासा छोटे बच्चों के साथ कचहरी में दिन-रात गुजार रहा है. लेकिन प्रशासन की तरफ से उसकी मदद के लिए कोई सामने नहीं आ रहा है. उनका कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन उनकी मदद नहीं करेगा तो वो घर नहीं लौट पाएंगे और ऐसे में उनके सामने आत्महत्या ही एक मात्र विकल्प होगा.
पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन उनकी मदद नहीं करेगा तो वो घर नहीं लौट पाएंगे और ऐसे में उनके सामने आत्महत्या ही एक मात्र विकल्प होगा. pic.twitter.com/LZMD2vHJJy
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 14, 2022
बीजेपी ने साधा महा गठबंधन सरकार पर निशाना
इस मामले की खबर लगने पर बिहार के पूर्व खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने महा गठबंधन सरकार की कड़ी आलोचना कि उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने इस बात का संज्ञान लिया है ये अच्छी बात है. लेकिन सरकार ऐसे मामलों में क्या कर रही है बताए.
बिहार के पूर्व खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने महा गठबंधन सरकार की कड़ी आलोचना कि उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने इस बात का संज्ञान लिया है ये अच्छी बात है. pic.twitter.com/yVNCOdBdtz
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 14, 2022
ये ख़बर उस समय सामने आई है जब देश में EWS आरक्षण को लेकर बहस हो रही है. कई सामाजिक कार्यकर्ता और जानकारों की दलील रही है कि आरक्षण सामाजिक आधार पर मिलना चाहिए न की आर्थिक आधार पर. और गोपालगंज की ये घटना एक बार उस दलील को मजबूत करती है. इसके साथ ही ये सरकार और प्रशासन के उदासीन रवैये पर भी सवाल खड़े करती है जो गरीब और पिछड़ी जाती को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करते है और न उनके आर्थिक न सामाजिक उत्थान के लिए कुछ पुख्ता कदम उठाते हैं.