उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई अन्य जिलों में भारी बारिश के कारण लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के चलते राज्य की राजधानी लखनऊ के कई हिस्सों में जलप्रलय जैसी स्थिति पैदा हो गई है. प्रमुख सड़कों पर जल स्तर एक फुट तक बढ़ गया है. शहर में लगातार भारी बारिश जारी है, जिससे नहरें उफान पर हैं और बाढ़ की भयावह स्थिति पैदा हो गई है. तेज़ और लगातार बारिश के कारण जल निकासी प्रणालियों को संघर्ष करना पड़ रहा है, जिससे विभिन्न मोहल्लों में जलभराव की समस्या बढ़ गई है. लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ. जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ। जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/eXNSiPrxLM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2023
बाराबंकी में भी बारिश से हाल बेहाल
बाराबंकी में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जगह-जगह भारी जलभराव की समस्या बन गई है. बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर भी भारी बारिश का असर देखने को मिला और रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जगह-जगह भारी जलभराव की समस्या बन गई है। बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर भी भारी बारिश का असर देखने को मिला और रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। pic.twitter.com/YzbVCortva
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2023
इसके साथ ही बाराबंकी के घंटाघर इलाके में तो पुलिस और अग्निशमन विभाग को यहां फंसे लोगों को बचाने तक की नौबत आ गई.
#WATCH उत्तर प्रदेश: भारी बारिश के कारण बाराबंकी में जलभराव हुआ। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने घंटाघर इलाके में फंसे लोगों को बचाया। pic.twitter.com/K4DZGdb1Gq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2023
यूपी के 28 जिलों में हाई अलर्ट
वहीं अगर बात मौसम विभाग की करें तो उसने पूरे उत्तर प्रदेश के 28 जिलों में अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अंबेडकरनगर,अमेठी,औरैया,अयोध्या,बहराइच,बांदा,बरेली,बाराबंकी,चित्रकूट,इटावा,फर्रुखाबाद,फतेहपुर,गोंडा,हमीरपुर,जालौन,झांसी,कन्नौज,कानपुर,लखीमपुर खीरी,ललितपुर,लखनऊ,महोबा,मैनपुरी शामिल हैं. भारी बारिश के कारण पीलीभीत, रायबरेली, शाहजहाँपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर और उन्नाव सभी हाई अलर्ट पर हैं.
सरकार ने लोगों को अनावश्क यात्रा से बचने को कहा
राज्य सरकार और स्थानीय अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और प्रभावित क्षेत्रों में राहत प्रदान करने के लिए उपाय कर रहे हैं. जलजमाव वाली सड़कों को साफ करने और जरूरतमंद निवासियों की सहायता के प्रयास चल रहे हैं. निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें, अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम के पूर्वानुमान और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी अलर्ट से अपडेट रहें.
ये भी पढ़ें-Shivpal Yadav: शिवपाल यादव की सीएम योगी से अपील, “राजभर को मंत्री बनाए,वरना ये…