शुक्रवार का दिन समाजवादी पार्टी के लिए एक नहीं दो-दो खुशिया लेकर आया था. पार्टी ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में ही नहीं जिला पंचायत सदस्य की 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में भी जीत दर्ज की. घोसी की तरह ही जिला पंचायत उपचुनाव में भी समाजवादी पार्टी का दबदबा नजर आया. जिला पंचायत उपचुनाव जिन 4 सीटों पर हुए वो थी, लखनऊ, मिर्जापुर, जालौन, और बरेली.
यहां हुई समाजवादी पार्टी की जीत
1- लखनऊ के मोहनलालगंज से जिला पंचायत सदस्य के रिक्त पद पर एसपी प्रत्याशी रेशमा रावत ने बीजेपी उम्मीदवार संगीता रावत को 2236 वोट से हराया.
2-मिर्जापुर के राजगढ़ जिला पंचायत सदस्य सीट समाजवादी पार्टी ने जीती. यहां एसपी प्रत्याशी शील कुमारी ने अपना दल एस की बीजेपी समर्थित उम्मीदवार आरती देवी को हराया.
3- जालौन में पहाड़ गांव सीट पर भी एसपी कब्जा करने में कामियाब रही. यहां एसपी प्रत्याशी रंजना देवी ने बीजेपी उम्मीदवार शांति देवी को हराया.
4-बरेली जिले के बहेड़ी के वार्ड नंबर 16 पर एसपी प्रत्याशी जसविंदर कौर की जीत हुई है. जसविंदर कौर ने बीजेपी की शिल्पी चौधरी को 1258 वोटों से हराया.
अखिलेश यादव ने दी सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई
घोसी के साथ ही 4 पंचायत उपचुनाव की जीत ने समाजवादी प्रमुख का हौसला बुलंद कर दिया है. एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी की जीत पर ट्विट कर सभी उम्मीदवारों को बधाई दी. अखिलेश ने लिखा, “घोसी के विधानसभा उप चुनाव के साथ-साथ उप्र जिला पंचायत उपचुनावों में लखनऊ, मिर्जापुर, जालौन, बहेड़ी में सपा उम्मीदवारों की बड़ी जीत पर सभी मतदाताओं, सभी विजयी प्रत्याशियों, सक्रिय नेतागणों-पदाधिकारियों, ऊर्जावान कार्यकर्ताओं-साहसी बूथ रक्षकों को बधाई, धन्यवाद और शुभकामनाएँ!!!”
घोसी के विधानसभा उप चुनाव के साथ-साथ उप्र जिला पंचायत उपचुनावों में लखनऊ, मिर्जापुर, जालौन, बहेड़ी में सपा उम्मीदवारों की बड़ी जीत पर सभी मतदाताओं, सभी विजयी प्रत्याशियों, सक्रिय नेतागणों-पदाधिकारियों, ऊर्जावान कार्यकर्ताओं-साहसी बूथ रक्षकों को बधाई, धन्यवाद और शुभकामनाएँ!!!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 8, 2023
आपको बता दें उत्तर प्रदेश के घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह की जीत ने इंडिया गठबंधन को बड़ी खुशखबरी दी है. एसपी प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने यहां बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42759 मतों से हरा दिया है. सुधाकर सिंह को कुल 124427 मिले है जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 81668 वोट.