कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में अब तक 38 करोड़ लोगों का कोविड वैक्सिनेशन किया जा चुका है. पूरे देश में टीकाकरण अभियान के जरिये सबसे ज्यादा लोगों को टीका लगाने में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है. कोविड महामारी के दुष्प्रभाव से बचे रहने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि लोग जल्दी से जल्दी टीकाकरण कराकर कोरोना महामारी को मात दें.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अपने ट्टीटर हैंडल से टीट किया है:
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उ.प्र. में अब तक 38 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है।
कोरोना की पराजय को सुनिश्चित करती यह उपलब्धि प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों व अनुशासित नागरिकों के सहयोग को समर्पित है।
आप भी अवश्य लगवाएं 'टीका जीत का'…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 13, 2022
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने 8 जून को भी प्रदेश के नागरिकों से अपील की थी कि लोग आगे आयें और जल्द से जल्द टीका लगाकर कोरोना संक्रमण के रोकथाम में मदद करें.
https://www.kooapp.com/koo/myogiadityanath/34b707a4-46ea-4252-9e03-2fd8a9114f7e
इस मौके पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के साथ साथ राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों का भी आभार जताते हुए कहा कि इनके सहयोग के कारण ही ये मुश्किल काम संभव हो पाया.
सीएम योगी ने 38 करोड़ की जनसंख्या को वैक्सिनेट किया जाने के लक्ष्य को राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों और आम नागरिकों को समर्पित किया है.