Baliya: गुरुवार को बलिया में सामूहिक विवाह का आय़ोजन किया गया जिसमें करीब दो हजार जोड़ों ने एक दूसरे के साथ साथ फेरे लिए और जीवन भर के लिए एक दूजे के होने की कसमें खाई. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यहां हर वर बधु बेहद खुश नजर आ रहे थे. मौका ही ऐसा था. वर-वधुओं ने अपार जन समूह तथा स्वजनों के बीच अग्नि को साक्षी मानकर एक दूजे के साथ विवाह किया. सामुहिर विवाह का आय़ोजन राष्ट्र संघ विश्व शांति मिशन द्वारा किया गया.
शादी समारोह के साक्षी वर व कन्याओं के परिजनों के साथ ही हजारों लोग बने
इस विवाह समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदस्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश एवं बलिया प्रभारी निर्मला त्रिवेदी ने किया. इसके बाद सांस्कृतिक के तहत कलाकारों ने मांगलिक एवं पारंपरिक गीत के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया. इस शादी समारोह के यजमान राष्ट्र संघ विश्व शांति मिशन निदेशक सुरेंद्र गुप्ता पत्नी के साथ बने. इस विशाल शादी समारोह के साक्षी वर व कन्याओं के परिजनों के साथ ही हजारों लोग बने.
ये भी पढ़ें: Intermediate Examination को लेकर मधुबनी शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
Baliya: करीब दो हजार जोड़े एक दूजे के हो गए
ये पूरा आयोजन बलिया नगर से सटे हैबतपुर गांव मे किया गया . इश समारोह में केवल हंदु धर्म आर रााता रिवाज नहीं बल्कि अन्य धर्मों के लोगभी शामिल हुए. ये दृश्य अपने आप में बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था. हर ओर लाल जोडड़े में सजीधजी दुल्हने और सेहरा बांधे नये नवेले दूल्हे नजर आ रहेथे , जो इस विवाह के साथ अपने आने वाले जीवन की सपनो को बुनने में लगे थे. इस दौरान सभी जोड़ों को पंक्तिबद्ध बैठाया गया था और विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोचार का उच्चारण कर विधिवत शादी संपन्न कराई गई.
महिलाओं ने गये पारंपरिक मांगल गीत , बांध दिया समां
विवाह समारोह के दौरान जैसा कि उत्तर भारत में होता है, महिलाओं ने शादी विवाह के अवसर पर गाये जाने वाले मंगल गीत गाये. जिससे पूरा वातावरण में खुशनुमा हो गया. इसके अलावा सांस्कृतिक मंच पर विभिन्न कलाकारों ने भी पारंपरिक एवं मांगलिक गीत के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया.
ये भी पढ़ें: Budget 2024 : महिलाओं-किसानों के लिए बजट में कई एलान, सीतारमण ने बताईं विकास योजनाएं
अतिथि सहित उपस्थित बड़े लोगों ने आशीर्वाद दिया
इस दौरान उपहार स्वरूप सभी जोड़ों को मुख्य अतिथि सहित उपस्थित बड़े लोगों ने आशीर्वाद दिया. मंच पर मुख्य अतिथि के साथ ही पूर्व विधायक सनातन पांडेय, पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, समाजसेवी मुन्ना राय, उपेंद्र गुप्ता, खालिद अंसारी, सुभाष चन्द, अजीत धूसिया, अरविंद कुशवाहा, निभा पांडेय, एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान, सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम राजभर, पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय, महासचिव महताब आलम, प्रधान इसरार अहमद,भाजनपा के प्रदेश अध्यक्ष कलिका चौधरी, शहर कोतवाल संजय सिंह, यातायात पुलिस, खुफिया विभाग समेत हजारों लोग मौजूद रहे.