रविवार की घटना से पहलवान पहले ही परेशान है ऐसे में पुलिस और ट्रोल उनको और भड़का रहे है. रविवार को पहले, प्रदर्शन के बाद पुलिस की बस में बैठी हंसती तस्वीरें विनेश फोगाट की तस्वीरें वायरल की गई. बाद में सोमवार सुरक्षा के नाम पर बड़ी संख्या में पुलिस ने विनेश की गाड़ी का पीछा किया जिससे नाराज़ विनेश ने कहा कि क्या उनका एनकाउंटर करने का इरादा है? इसी तरह एक रिटार्यड आईपीएस अधिकारी ने बजरंग पुनिया को गोली मारने और पोस्टमार्टम टेबल पर मिलने की बात कहते हुए ट्वीट किया जिससे बजरंग इतने दुखी हुए की उन्होंने भी जवाब में सीने पर गोली खाने की बात कह डाली.
विनेश फोगाट की वारयल फोटो पर हुआ बवाल
रविवार शाम सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट की दिल्ली पुलिस की बस में बैठी एक हंसती तस्वीर वायरल होने लगी. फोटो बायरल करने वाला का मकसद ये दिखाना था कि पुलिस ने पहलवानों के साथ कोई जबरदस्ती नहीं की और पहलवान खुश है. इस फोटो पर साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया दोनों ने प्रतिक्रिया दी. साक्षी ने कहा, “सोशल मीडिया पर हमारी तस्वीरें एडिट करके डाली गई, हम परेशान थे लेकिन हमारी हंसती हुई तस्वीर एडिट की गई. हमें परेशान करने के लिए ऐसा किया गया. मुझे नहीं लगता कि यह सही है, हमें बदनाम करने की कोशिश की गई. हमने अभी आगे के बारे में नहीं सोचा है. हम आगे के बारे में बाद में जानकारी देंगे.”
वहीं बजरंग पुनिया ने फोटो ट्वीट कर चेतावनी दी कि वो गलत फोटो डालने वाले के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. बजरंग ने ट्वीट में लिखा, “IT Cell वाले ये झूठी तस्वीर फैला रहे हैं. हम ये साफ़ कर देते हैं की जो भी ये फ़र्ज़ी तस्वीर पोस्ट करेगा उसके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की जाएगी.”
IT Cell वाले ये झूठी तस्वीर फैला रहे हैं। हम ये साफ़ कर देते हैं की जो भी ये फ़र्ज़ी तस्वीर पोस्ट करेगा उसके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की जाएगी। #WrestlersProtest pic.twitter.com/a0MngT1kUa
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) May 28, 2023
विनेश का आरोप- क्या हमारा एनकाउंटर करना चाहते हो?
वहीं सोमवार सुबह विनेश फोगाट ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया. विनेश इस वीडियो में दिल्ली पुलिस से परेशान है. विनेश वीडियो में कह रही हैं, “दिल्ली से पहलवान सामान लेकर वापस जा रहे थे तो पुलिस पीछे लग गई. पुलिस ने बताया कि पहलवानों को सिक्योरिटी देनी है. मैंने उनसे पूछा कि हमें रविवार शाम 7:30 बजे थाने से छोड़ा गया था, उसके बाद से ये PSO कहां थे. पीछा करने की क्या जरूरत है. क्या हमारा एनकाउंटर करना चाहते हो? हो सकता है कि पुलिस के भेष में ये बृजभूषण ने ही भेजे हों. सभी के पास हथियार थे. हो सकता है कि हमारा एनकाउंटर कर दिया जाए.”
क़सम है पीठ नहीं दिखाएँगे, सीने पे खाएँगे तेरी गोली-बजरंग पुनिया
वहीं पहलवान बजरंग पुनिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्रोल के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है, “ये IPS ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है. भाई सामने खड़े हैं, बता कहाँ आना है गोली खाने… क़सम है पीठ नहीं दिखाएँगे, सीने पे खाएँगे तेरी गोली. यो ही रह गया है अब हमारे साथ करना तो यो भी सही.“
दरअसल, डॉ. एन. सी. अस्थाना, आईपीएस (सेवानिवृत्त) नाम के ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट कर कहा गया कि “ज़रूरत हुई तो गोली भी मारेंगे. मगर, तुम्हारे कहने से नहीं. अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है. दफ़ा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है. उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी. मगर वह जानने के लिये पढ़ा लिखा होना आवश्यक है. फिर मिलेंगे पोस्टमार्टम टेबल पर.”
ये IPS ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है। भाई सामने खड़े हैं, बता कहाँ आना है गोली खाने… क़सम है पीठ नहीं दिखाएँगे, सीने पे खाएँगे तेरी गोली। यो ही रह गया है अब हमारे साथ करना तो यो भी सही। https://t.co/jgZofGj5QC
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) May 29, 2023
यौन उत्पीड़न के मामले में सत्तारूढ़ पाटी के एक ताकतवर सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे खिलाड़ियों के लिए ये मुश्किल वक्त है. उनके मुकाबले सरकार और प्रशासन दोनों खड़े है ऐसे में एक महीने से ज्यादा से संघर्ष कर रहे पहलवान अब दिमागी तौर पर टूटने लगे है. उनके पुलिस और ट्रोल को लेकर दिए जा रहे जवाब बता रहे है कि आगे की लड़ाई उनके लिए आसान नहीं है इसका उनको भी अंदाज़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें- FIR on Wrestlers: बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट पर FIR दर्ज, दिल्ली…