New Delhi: आजकल हर जगह AI का जमाना है. हर कोई AI का इस्तेमाल कर रहा है. ऐसे मे Google, Instagram, Facebook जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी AI और ChatGpt का इस्तेमाल कर रहे हैं. भला X इस कड़ी में पीछे कैसे रहता. एलोन मस्क ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि X का पहला AI चैटटूल Grok आज लॉन्च हो चुका है. सिर्फ प्रीमियम यूजर्स को ही Grok का लाभ मिलेगा.
X का पहला AI टूल Grok
एक ही दिन पहले एलोन मस्क ने AI को मानव सभ्यता के लिए खतरा बताया था. अब उन्होंने अपना पहला चैटबोट का ऐलान कर दिया है. यह x का पहला AI टूल है और इसका नाम Grok है. मस्क ने कहा है कि Grok का एक्सेस आज यानी 4 नवंबर से मिलना शुरू हो गया है लेकिन यह फिलहाल सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए है. बता दें कि X ने कुछ दिन पहले ही प्रीमियम प्लस प्लान पेश किया है. इसकी कीमत 16 डॉलर प्रति महीना है. इस प्लान के तहत x पर एड फ्री एक्सपिरियंस मिलेगा.
क्या है ग्रोक ?
ग्रोक Google Bard और Chat Gpt की तरह ही एक AI टूल है. यह X का पहला AI चैट टूल है. यह X पर शेयर की गई जानकारियों को रियल टाइम में एक्सेस कर सकता है और यूजर्स के सवालों के जवाब दे सकता है.मस्क के मुताबिक ग्रोक में खुद की समझ है और आपके सवालों के जवाब बहुत ही सटीक तरीके से दे सकता है. मस्क ने जोर देकर कहा है कि कुछ सवालों के जवाब यह नहीं देगा. जैसे- इससे ड्रग्स बनाने का तरीका पूछेंगे तो यह जवाब नहीं देगा.