Friday, November 8, 2024

Rahul Dravid बने रहेंगे मुख्य कोच, BCCI Board का फैसला, T20 के प्रदर्शन पर रहेगी नजर

दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ Rahul Dravid का कार्यकाल समाप्त हो गया था. लेकिन क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राहुल द्रविड़ के साथ ही आगे बढ़ने का फैसला किया.इस फैसले के तहत उनका कार्यकाल बढ़ा दिया. BCCI ने मुख्य कोच का कार्यकाल बढ़ाने के साथ उनके सपोर्ट स्टाफ को भी एक्सटेंशन देने का फैसला लिया. हालांकि, BCCI ने यह नहीं बताया कि आखिर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल कब तक के लिए बढ़ाया गया है. वहीं अब राहुल द्रविड़ ने अपने दूसरे कार्यकाल को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Rahul Dravid ने बताया अभी तक साइन नहीं किया

30 नवम्बर को दिल्ली में राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट की बैठक हुई. यह बैठक दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन को लेकर हुई थी. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ जब इस बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे .वहां राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने अभी तक करार पर साइन नहीं किए हैं.राहुल द्रविड़ ने कहा,”इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है, मैंने अभी तक BCCI के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किया है लेकिन कार्यकाल पर चर्चा हुई है. एक बार मुझे कागजात मिल जाएं तो मैं हस्ताक्षर कर दूंगा.

टी20 विश्व कप में राहुल का प्रदर्शन तय करेगा फैसला

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप तक है, लेकिन इसके बाद उनका कार्यकाल आगे बढ़ेगा या नहीं, यह फैसला टी20 विश्व कप में टीम के प्रदर्शन के हिसाब से तय होगा. राहुल द्रविड़ के अलावा बीसीसीआई ने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का भी कार्यकाल बढ़ाया है.टीम इंडिया के साथ यह द्रविड़ का दूसरा कार्यकाल होगा और इसकी शुरुआत 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के दौरे से होगी. दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भारत तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद जून में वेस्टइंडीज/यूएसए में आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले टीम को घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. ICC T20 विश्व कप 2021 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद द्रविड़ ने रवि शास्त्री की जगह ली थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news