Sunday, December 3, 2023

Viral video: स्वतंत्रता दिवस पर सरहद पार से आया सुरीला तोहफा

सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसी चीज़े देखने को मिल जाती है कि दिल खुश हो जाता है. भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर वैसे तो तकरीबन सभी देशों से बधाई संदेश आए. दोस्तों और दुश्मनों सभी ने आज़ादी के अमृतमहोत्सव पर ढेर सारी शुभकामनाएं भेजी. ऐसी ही एक शुभकामना आजकल वायरल हो रही है.
शांत पहाड़ों और हरियाली की के बीच बजता भारतीय राष्ट्रगान जन गण मन, इसे सुनकर आपका दिल झूम उठेगा. जीतना सुंदर राष्ट्रगाण का संगीत है उतनी ही दिल को खुश कर देने वाला है उसे बजाने वाले रबाब कलाकार सियाल खान का संदेश. पाकिस्तानी रबाब कलाकार सियाल खान ने ये वीडियो भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर खास शुभकामनाएं देने के लिए बनाया है. सियाल का ये अंदाज ट्वीटर पर भारतीयों का दिल जीत रहे है और इसे लाखों देख रहे हैं.


सियाल ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है सरहद पार के मेरे दोस्तों के तोहफा और इसके साथ उन्होंने भारत पाकिस्तान का झंडा लगाया है. सियाल के इस ट्विट पर बहुत से भारतीय उन्हें शुक्रिया बोल रहे है और उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Latest news

Related news