Saturday, July 5, 2025

Auto वाले ने महिला से की छेड़छाड़,शोर मचाने पर बच्चा लेकर भागा

- Advertisement -

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 4 साल के बच्चे का एक ऑटो Auto वाले के द्वारा कि’ड’नैपिंग करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है.लेकिन इस मामले को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा दिया है. Auto ड्राइवर को गिरफ्तार करके  बच्चे को ढूंढ़ लिया गया है. इस बच्चे को Auto ड्राइवर ने इंडिया गेट पर छोड़ दिया था. पुलिस के अनुसार अपहरण और छेड़छाड़ की यह वारदात दिल्ली कैंट थाना इलाके में सोमवार तड़के 4:30 बजे के आसपास हुई थी.

Auto वाले का क्या है पूरा मामला

पुलिस के बताया की  लेडी 4 साल के बेटे को लेकर सदर बाजार जा रही थी. सीएनजी पंप पर ऑटो Auto ड्राइवर पहुंचा. माँ और बेटे ऑटो में बैठे थे. इसी दौरान लेडीज की आंख लग गई और उसे सोया हुआ देखकर ऑटो वाले ने उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी.इस हरकत से अचानक लेडी की आंख खुली, वह हड़बड़ा गई उसने चिल्लाना शुरु किया और ऑटो से बाहर निकल गई. ड्राइवर डर से लेडीज के बच्चे और उसके सामान को लेकर वहां से भाग गया.

पुलिस ने ऐसे पकड़ा ड्राइवर

इस मामले की सूचना महिला ने पुलिस को दी. डीसीपी ने बताया की ब्लाइंड किडनैपिंग के इस मामले को सुलझाने के लिए एसीपी दिल्ली कैंट की देखरेख में थाना दिल्ली कैंट और AATS की पुलिस टीम ने 30 किलोमीटर तक के रूट को चेक किया.करीब 100 CCTV की जांच से ऑटो का आखिर 2 नम्बर पता चला और उसी की मदद से ऑटो ड्राइवर को 24 घंटे के अंदर दबोच लिया. फिर ड्राइवर से पूछताछ  पर पुलिस को पता चला की उसने बच्चे को इंडिया गेट पर छोड़ दिया था. जहां से कर्तव्य थाना की पुलिस ने बच्चे को चाइल्ड होम में जमा करवा दिया था.इस जानकारी के बाद  बच्चे को बरामद कर लिया गया.बच्चे को माँ को दे दिया गया है.ऑटो ड्राइवर पर शिकयत के बाद अब कार्यवाही की जा रही है

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news