Friday, March 14, 2025

IPS Transfer : 4 जिलों के SP समेत 8 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानिए कौन कहां गया

पटना : जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं.  बहुत से नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस बीच खबर है कि बिहार में कई IPS अधिकारियों के तबादलें IPS Transfer हो रहे हैं. जिसमें से चार जिले के SP को चुना गया है. सरकार ने खगड़िया, वैशाली, किशनगंज और अरवल में नए SP तैनात किए हैं.

इस बीच खास बात यह है कि नीतीश के कोपभाजन बने चन्दन कुशवाहा को भी पोस्टिंग मिल गई है. चंदन को खगड़िया के नये SP के तौर पर चुना गया है. बताया ये भी जा रहा है कि सम्राट चौधरी की सिफारिश के बाद चन्दन कुशवाहा को फील्ड में भेजा गया है.

सम्राट चौधरी की सिफारिश से चंदन कुशवाहा को मिला नया पद

बिहार सरकार की जानकारी के मुताबिक चन्दन को खगड़िया का नया SP बनाया गया है. पहले वह होमगार्ड के कमाडेंट के पद पर थे. इनके कई कारनामे CM नीतीश कुमार के संज्ञान में आए थे जिसके कारण चंदन को कोई महत्वपूर्ण पोस्टिंग नहीं दी जा रही थी लेकिन सरकार बदलने के बाद सम्राट चौधरी की वजह से उन्हें SP के लिए चुना गया है . चंदन कुशवाहा पांच साल पहले समादेष्टा के पद पर थे लेकिन अब उन्हें खगड़िया का SP बना दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Dhananjay Singh : बसपा के पूर्व सांसद और माफिया धनंजय सिंह को मिली 7 साल की सजा,अपहरण रंगदारी मामले हुए थे दोषी करार

IPS Transfer खगड़िया, वैशाली, किशनगंज और अरवल में तैनात हुए नए SP

वहीं वैशाली के एसपी कार्तिकेय शर्मा को बदला गया है. इन्हे बीएमपी में एआईजी बनाया गया है. अब वैशाली में हरिकिशोर को SP बनाया है. खगड़िया के पुराने एसपी को अब किशनगंज का एसपी बनाया गया है. इसके बाद किशनगंज के एसपी डॉ इऩामुलहक को पटना में कमांडेंट बनाया गया है. इसी बीच राजेंद्र कुमार भील को अरवल का नया SP बनाया गया है, अरवल के एसपी को पटना का सहायक राज्य अग्रिशमन पदाधिकारी बनाया दिया गया है और CID में ASP पद पर रहे काम्या मिश्रा को दरभंगा का ग्रामीण SP बनाया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news