Saturday, November 15, 2025

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन 72 इमारतों को किया जाएगा सील, यातायात पर भी लगेगा प्रतिबंध, जानिए पूरी जानकारी

- Advertisement -

गणतंत्र दिवस की तैयारियां राजधानी में ज़ोरो पर है . 26 जनवरी से पहले जो आतंकी हमलों की खबर का खौफ हर तरफ फैला हुआ है . उसके मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये जा रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज़ से दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर खास इंतज़ाम किये जा रहे हैं तैयारियां की जा रही हैं. इसी बीच सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

72 इमारतें रहेंगी सील

दिल्ली पुलिस कर्तव्य पथ के आसपास की इमारतों में एंटी-साबोटाज चेक्स कर रही है. गृह मंत्रालय की तरफ से गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. इन दिशा निर्देशों के मुताबिक गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ के आसपास की 72 इमारतें सील की जाएंगी. गृह मंत्रालय ने बताया कि 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी जिसके लिए कर्तव्य पथ के आस पास की इमारतों को 22 जनवरी शाम 6:30 बजे से लेकर 23 जनवरी दोपहर 1 बजे तक बंद कर दिया जाएगा. वहीं 26 जनवरी के दिन परेड के लिए इन सभी इमारतों को 25 जनवरी दोपहर 1 बजे से 26 जनवरी दोपहर 1 बजे तक सील किया जाएगा.

गृह मंत्रालय ने दिए कड़े निर्देश

गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते वायु भवन, कश्मीर हाउस, सेना भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन, नेशनल म्यूजियम, विज्ञान भवन, विदेश मंत्रालय, डीआरडीओ भवन, साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, रेल भवन, संचार भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन समेत 72 इमारतों को एंटी-साबोटाज चेक्स के बाद सील किया जाएगा।

इस दिन बंद रहेंगे सभी रास्ते

वहीं 26 जनवरी के दिन एट होम फंक्शन के लिए 20 इमारतों को शाम 7:30 बजे तक बंद रखा जाएगा. इसके अलावा 29 जनवरी को बीटिंग र्रिटीट सेरेमनी के लिए 32 इमारतों को दोपहर 12 बजे से शाम 7:30 बजे तक एंटी-साबोटाज चेक्स के बाद सील कर दिया जाएगा. इनमें रेड क्रॉस बिल्डिंग, एनडीएमसी टावर, रक्षा भवन, नेशनल स्टेडियम, कोस्ट गार्ड मुख्यालय और नेशनल आर्काइव्स शामिल हैं.

गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों में ये भी कहा गया है कि 28 जनवरी को बीटिंग र्रिटीट की फुल ड्रेस रिहर्सल के दिन दिल्ली की 8 इमारतों को शाम 4:00 बजे से शाम 7:30 बजे तकबंद रखा जाएगा. इनमें सेना भवन, वायु भवन, डीआरडीओ भवन, साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक और रेल भवन शामिल हैं. वहीं 17 जनवरी से 29 जनवरी तक गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के दौरान विजय चौक, कर्तव्य पथ, जनपथ और मान सिंह रोड यातायात के लिए बंद रहेंगे. यह प्रतिबंध केवल रिहर्सल की अवधि के दौरान लागू रहेंगे.

बीटिंग र्रिटीट सेरेमनी की रिहर्सल के वक्त भी रहेंगे ये प्रतिबंध

वहीं बीटिंग र्रिटीट सेरेमनी की रिहर्सल के चलते 27, 28 जनवरी के दिन दोपहर 3:30 बजे के बाद नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के बाहर गाड़ियों की पार्किंग की इजाजत नहीं होगी. 29 जनवरी के दिन भी यहां पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा.
तो गणतंत्र दिवस को लेकर ये तमाम गाइडलाइन्स आने वाले कुछ दिन लागू रहेंगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news