पाकिस्तान टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में पहुंच गया है. उसने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबले की उम्मीद बढ़ गई है. सेमिफाइनल में जगह बनाने के लिए फाइनल मैच रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा. फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा. अगर भारत इंग्लैंड को हरा देता है तो रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल होगा. जिसका इंतजार भारत और पाकिस्तान के साथ ही पूरे विश्व के क्रिकेट फैंस को होता है.
गुरुवार को होगा दूसरा सेमीफाइनल भारत बनाम इंग्लैंड
उम्मीद है कि गुरुवार को टीम इंडिया इंग्लैंड को हराने में कामयाब होगा. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम टी20 विश्वकप 2022 में अपने लीग में पर है. पूर्व कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारियाों से टीम का मनोबल को हाई हैं. भारत के बॉलिंग अटैक में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लिहाजा टीम इंडिया के फैंस को जीत की काफी उम्मीद है. तो भारत का सेमीफाइनल जीतना सिर्फ उसे फाइनल में ही नहीं पहुँचाएगा, बल्कि क्रिकेट के दीवानों के लिए आने वाला रविवार सुपर संडे बना देगा. जब भारत-पाकिस्तान के मैच में भावनाएं चरम पर होंगी.