बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बुधवार को 72 साल के हो गए है. नीतीश कुमार का जन्म जन्म 1 मार्च 1951 को पटना जिले के बख्तियारपुर में हुआ था.
प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को ट्वीट कर दी बधाई
प्रधानमंत्री ने भी अपने पुराने सहियोगी जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ट्वीट कर बधाई दी, पीएम ने लिखा, “बिहार के मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.””
Birthday greetings to Bihar CM Shri @NitishKumar Ji. I pray for his long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2023
लालू यादव ने भी छोटे भाई को बधाई दी
आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव ने ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को छोटा भाई बता जन्मदिन की बधाई दी. लालू ने लिखा, “हमारे पुराने मित्र छोटे भाई बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके सफल, स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूँ”
हमारे पुराने मित्र छोटे भाई बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके सफल, स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूँ।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 1, 2023
पीएम और लालू यादव के अलावा भी कई बड़े नेताओं ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बधाई दी. JDU के अधयक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा ने भी उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी.
नीतीश कुमार का राजनीतिक सफर कैसा रहा?
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के राजनैतिक जीवन की शुरुआत राममनोहर लोहिया, एसएन सिन्हा, कर्पूरी ठाकुर और वीपी सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के साथ शुरू हुई. 1985 में वह जनता दल से जुड़े और इसी साल पार्टी के टिकट पर हरनौत से विधायक चुने गए. लेकिन 5 साल जनता दल में गुजारने के बाद 1989 में नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में अपने कॉलेज के सहपाठी लालू प्रसाद यादव का नेता विपक्ष के तौर पर समर्थन किया और उसके बाद दोनों जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से जुड़ गए.
कहा जाता है कि जब 1990 में लालू प्रसाद यादव पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बने तब नीतीश कुमार की उसमें अहम भूमिका थी लेकिन लालू-नीतीश की दोस्ती ज्यादा दिन नहीं चली. 1994 में जनता दल से बगावत कर नीतीश ने जॉर्ज फर्नांडीज के साथ मिलकर समता पार्टी का गठन किया.
इसके बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पलट कर नहीं देखा. नीतीश ने जब 1996 में पहली बार बीजेपी से हाथ मिलाया तो वो अटल बिहारी वाजपेयी की 13 दिन की सरकार में कैबिनेट मंत्री बने. ये वो साल था जब जनता दल अध्यक्ष शरद यादव और लालू प्रसाद यादव के बीच मनमुटाव के बाद लालू ने राष्ट्रीय जनता दल नाम से अपनी नई पार्टी बना ली थी.
नीतीश कुमार ने 2000 से 2010 तक BJP के समर्थन से 3 बार CM बने. नीतीश पहली बार 3 मार्च 2000 को बीजेपी की अगुवाई वाले NDA के समर्थन से पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बने लेकिन बहुमत साबित नहीं कर पाने की वजह से 7 दिन बाद ही 10 मार्च को उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.