Friday, November 22, 2024

Bharat Jodo Yatra: दिल्ली में मोटरसाइकिल मैकेनिकों से मिले राहुल, कांग्रेस ने कहा-भारत जोड़ो यात्रा जारी है

मंगलवार शाम अचानक कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के करोल बाग वाले साइकिल मार्किट में पहुंच गए. राहुल यहां एक मोटरसाइकिल मैकेनिकों की वर्कशॉप में पहुंचे और वहां मौजूद मैकेनिक्स से बात की. पूर्व लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने अपनी इस यात्रा की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट कीं और कैप्शन दिया, “उन हाथों से सीखना जो रिंच घुमाते हैं और भारत के पहियों को गतिमान रखते हैं.”

कांग्रेस ने भी किया ट्वीट

करोल बाग की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है उसमें राहुल गांधी को वर्कशॉप में मैकेनिक्स के साथ बैठे और उनके साथ बातचीत करते देखा जा सकता है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, “ये हाथ भारत बनाते हैं. इन कपड़ों पर लगी ग्रीस हमारी शान और गरिमा है. केवल एक जननायक ही इन्हें प्रोत्साहित करने का काम करता है. दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिकों के साथ @RahulGandhi। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है…” करोल बाग का यह दौरा राहुल गांधी की उन औचक यात्राओं का हिस्सा है, जो वह 4,000 किलोमीटर से अधिक की भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद से कर रहे हैं.

पहले भी कई बार आम लोगों से मिलने के उनके वीडियो सामने आए है

इस महीने की शुरुआत में, अमेरिका के अपने छह दिवसीय दौरे के दौरान, गांधी एक पंजाबी ट्रक चालक के साथ वाशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क तक एक ट्रक में यात्रा करते नज़र आए थे. उससे एक महीने पहले, उन्होंने उनके जीवन, अनुभवों और दैनिक कठिनाइयों को समझने के लिए एक ड्राइवर के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक देर रात ट्रक की सवारी की थी. इससे पहले 10 मई को वह लंच के समय दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी मेन्स हॉस्टल गए थे और उनके साथ खाना खाया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news