उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव-2022 के भव्य आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की. इस बैठक में शासन के अधिकारी उपस्थित थे. अयोध्या जिला प्रशासन के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए.
रामलला के दरबार में आधा घंटा रहेंगे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/5BiKtMYeNj
— Government of UP (@UPGovt) October 22, 2022
बैठक में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हम सभी के लिए गौरवपूर्ण है कि इस साल अयोध्या दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति हो रही है. इस साल का दीपोत्सव ऐतिहासिक होगा. पिछले पांच वर्ष से अयोध्या में हर साल भव्य और दिव्य दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है. हर साल रिकॉर्ड तोड़ संख्या में दीपों का प्रज्ज्वलन किया जा रहा है . ये आयोजन वैश्विक मंच पर हर बार नई ऊंचाइयों को छू रहा है. इस साल भी दीपोत्सव में दीप प्रज्ज्वलन का नया रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा.
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की अगवानी के लिए संवरने लगी अयोध्या pic.twitter.com/31ZlITxkom
— Government of UP (@UPGovt) October 22, 2022
CM योगी ने कहा कि दीपोत्सव उल्लास और उत्साह का अवसर है. बड़ी संख्या में स्थानीय जनता और देश-विदेश से पर्यटक इसमें शामिल होने के लिए उत्सुक होंगे. ऐसे में जनता की भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाए. आमजन के आवागमन, बैठने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. पुलिस को भी निर्देशित करते हुए कहा गया कि भीड़ नियंत्रण में लगे पुलिस बल का व्यवहार सरल और सहयोगी हो. किसी भी श्रद्धालु अथवा पर्यटक को परेशानी न होने पाए.
23 अक्टूबर के मुख्य समारोह से पूर्व सम्पूर्ण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास कर लिया जाए. मुख्य समारोह से पहले अयोध्या जनपद में स्वच्छता व सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान संचालित किया जाए.
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि दीपोत्सव सनातन परम्परा का अभिन्न हिस्सा है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी के 14 वर्ष के वनवास से अयोध्या लौटने की पावन याद में यह मनाया जाता है. दीपोत्सव में भगवान श्रीराम की अयोध्या वापसी, भरत मिलाप, श्रीराम राज्याभिषेक आदि प्रसंगों का प्रतीकात्मक चित्रण भी होगा. जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा सरयू जी की आरती भी की जाएगी. इन विशिष्ट अवसरों पर मधुर भजन/आरती/मानस की चौपाइयां व दोहा आदि का गायन होना चाहिए. इससे समारोह और अधिक शोभायमान और अविस्मरणीय होगा।
इन सब बातों को जानने के बाद ये तय है कि इस बार भी अयोध्या में धूम धाम से दीपोत्सव मनाया जायेगा .