नोएडा: आधुनिक होते जमाने में डिजिटल ठगी (Online Fraud) के मामले में रात दिन बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई. कुल्लू पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से साढ़े 4 करोड रुपए के ऑनलाइन फ्रॉड(Online Fraud) मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लैपटॉप, 26 मोबाइल फोन, 15 एटीएम कार्ड ,9 पासबुक चैकबुक प्रिंटर सहित कई सामान की जब्त किये हैं. आरोपियों से 20 लाख रुपये की टाटा सफारी गाड़ी भी बरामद की गई.
दरअसल हिमाचल की कुल्लू पुलिस को ऑनलाइन फ्रॉड के साढ़े चार करोड़ के फ्रॉड मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने देश की राजधानी दिल्ली के नोएडा से बिहार के मधुबनी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो ऑनलाइन फ्रॉड कर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लैपटॉप 26 मोबाइल फोन 15 एटीएम कार्ड नो पासबुक चेक बुक सहित 13 कंपनियों के बोर्ड प्रिंटर स्कैनर सहित विभिन्न सामान सब क्या है वहीं आरोपियों से 20 लाख रूपये की टाटा हैरियर कार को भी जब्त किया है.
तीनों आरोपियों की पहचान हो गई है. उनमे से एक आरोपी बिहार के जिला मधुबनी का रहने वाला गोविन्द कुमार पाण्डेय है. दूसरा नितिश कुमार मुकेश ये भी मधुबनी का रहने वाला है. तीसरा पंकज वर्मा के रूप में हुई है.
मामले की जानकारी देते हुए एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि 2022 में मौहल के एक व्यक्ति ने भुंतर थाने में साढ़े 4 करोड़ रुपये ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में एफआईआर दर्ज कराइ थी. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के साथ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने पीड़ित व्यक्ति को शेयर मार्केट में पैसा लगाकर बढ़ाने का लालच दिया. इस दौरान पीड़ित व्यक्ति ने फ्रॉड करने वाले व्यक्ति के विभिन्न खातों में पैसे जमा किए. जीत के बाद फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने उनको पैसे निकालने के लिए फीस की डिमांड की और उसके अकाउंट से पैसा निकाल लिया.