अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ
पटना :बिहार में कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अखिलेश सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही बयानो से धमाका कर दिया है. अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में पटना के सदाकत आश्रम में डॉ.अखिलेश सिंह ने कहा कि सीटों के हिसाब से राज्य में कांग्रेस को दो और मंत्री पद मिलना चाहिये था.नये प्रदेश अध्यक्ष ने इस मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर बात करने की बात कही है.आपको बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीटों में कांग्रेस के पास 19 सीट है.
अखिलेश सिंह ने ये भी कहा कि कांग्रेस राज्य में 28 दिसंबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरु करेगी. यात्रा बांका जिले से शुरु होगी और 1200 किलोमीटर की पद यात्रा के साथ गया में पूरी होगी.
#BiharPolitics #NitishKumar @NitishKumar @INCBihar
बिहार में कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अखिलेश सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही बयानो से धमाका किया. कहा बिहार की सरकार में कांग्रेस को कम से कम 2 मंत्री पद और मिलना चाहिये . pic.twitter.com/dViPdnScWh— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 12, 2022