Friday, November 22, 2024

युवक ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश, फिरौती मिलने से पहले खुल गया भेद

कानपुर : सिंचाई विभाग में सींचपाल के पद पर कार्यरत सोमनाथ ने खुद के अपहरण की कहानी रच दी. अपहरण से घबराए परिजन पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी और उसके बाद युवक की सारी सच्चाई सामने आ गई.

जानकारी के अनुसार थाना बर्रा क्षेत्र के दामोदर नगर निवासी चंद्रकांत तिवारी ने बीते 15 नवंबर पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा सोमनाथ तिवारी, जो कि सिंचाई विभाग में सींचपाल पद पर कार्यरत है, वह अपनी ड्यूटी के लिए 13 नवंबर को सुबह गया था और वापस लौट कर नहीं आया. 14 नवंबर को शाम को उनके व उनकी पत्नी और बहू के मोबाइल व्हाट्सएप्प पर एक मैसेज आया. उसमें लिखा था कि अगर अपने बेटे व पति को बचाना चाहते हो तो कल शाम 4:00 बजे तक 3 लाख तैयार रखना और पुलिस या किसी को बताया तो तुम्हारे बेटे के 300 टुकड़े कर देंगे.

डीसीपी साउथ ने अपहरण की और फिरौती की बात सुन तुरंत कई कई टीम को काम पर लगा दिया. जांच के दौरान पता चला कि सोमनाथ तिवारी ने स्वयं ही अपने अपहरण का नाटक रचा था. इसके लिये वह घंटाघर स्थित होटल तेजस इन में रुका और वहीं से कैमरे में टाइमर लगाकर खुद के बंधक बनाए हुए फोटो परिवार वालों को भेज दिये. इसके बाद जब पुलिस ने जांच की तो सारा मामला खुल गया. पुलिस ने सोमनाथ को सकुशल बरामद कर लिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news