Friday, December 13, 2024

पानी की टंकी को लेकर गांव वालों ने खोला मोर्चा, जानिये क्या है मामला ?

Balia News : उत्तर प्रदेश में बालिया ज़िले के सिकंदरपुर विकासखंड नवानगर के आदमपुर गांव में सालों से खराब पड़े जल निगम की पानी टंकी नही बनने से गांव वालों में आक्रोश व्याप्त है. बता दें की क्षेत्र के आदमपुर गांव में करीब डेढ़ करोड़ रूपए की लागत से 2012 में जल निगम द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था. पानी टंकी करीब 4 साल तो ठीक-ठाक रही. गांव वालों की उस टंकी से पानी की आपूर्ति भी हुई. लेकिन पानी टंकी 2016 में खराब हो गई.

ऐसे में गैन वालो की शिकायत के बावजूद भी पानी टंकी को ठीक नही कराया गया. वहीं 2022 में पानी टंकी ठीक तो कराया मगर कुछ महीने चलने के बाद फिर खराब हो गया. जिससे संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से पानी की टंकी खराब पड़ी हुई है. इसी के चलते ग्रामीणों को पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है. कई बार इसकी शिकायत गांव वालों ने उच्चाधिकारियों से लेकर विभागीय अधिकारियों तक को दी गई. लेकिन अब तक उस पानी की टंकी को ठीक नहीं कराया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. एक तरफ भीषण गर्मी में जल का संकट पड़ा हुआ है वही विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए हैं.

ऐसे में ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए तत्काल पानी की टंकी को ठीक करा कर सप्लाई चालू कराने की मांग किया है।आदमपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र शाह ने बताया की कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत भी कराया है मगर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

गांव के रहने वाले राम आशीष पासवान ने बताया की पानी टंकी के बंद हो जाने से पूरे गांववासी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बताया की कई बार अधिकारियों को अवगत कराया मगर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. जिन अधिकारीयों का काम जनता की संस्याओं को दूर करना है वही लोग किस तरह जनता की परेशानियों को उनके आग्रह को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news