Friday, March 14, 2025

Teacher ने पकड़ौआ शादी का बताया सच, पूरी घटना अपनी शर्ट पर लिख डाली

संवाददाता अभिषेक कुमार, हाजीपुर : हाल ही में बिहार में Teacher की पकड़ौआ शादी का मामला सामने आया था. यह मामला Vaishali जिले के पातेपुर से आया था. जहां बीपीएससी से चयनित एक शिक्षक का अपहरण कर उसका पकड़ौआ विवाह करा दिया गया था. लड़की वालों ने बुधवार दोपहर में स्कूल से ही टीचर को उठा लिया और गाड़ी में बैठा कर ले गए. परिजन ने अपहरण की शिकायत करते हुए घंटों रोड जाम करके हंगामा भी किया था. जिसके बाद पुलिस ने शिक्षक को बरामद कर हाजीपुर के कोट में बयान लिया है. बताया जा रहा है कि शिक्षक ने अपहरण कि पूरी कहानी अपने शर्ट पर लिख दी . शिक्षक को लगा कि अगर उसकी हत्या कर दी जाती है तो उसके परिवार और पुलिस वाले उसे आसानी से ढूंढ़ लेंगे.

Teacher ने उस खौफनाक कांड को किया याद

हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में अपना बयान दर्ज कराने के बाद बाहर निकले शिक्षक गौतम कुमार ने अपनी आपबीती मीडिया से साझा की और बताया कि उन्हें इस बात का डर था कि उनकी हत्या कर दी जाएगी. हत्या के डर से पूरी घटना का ब्यौरा अपने शर्ट पर लिखता गया था. यहां तक शर्ट के पीछे हर चौक चौराहे का नाम लिखा था, जहां से अपहरण कर उन्हें ले जाया जा रहा था. ताकि उसकी हत्या होने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच सके. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. जिसे पूछ ताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. इस कांड में शामिल और लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

क्या है पकड़ौआ शादी का पूरा मामला

बता दें कि गौतम कुमार पातेपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा स्कूल में बीपीएससी से चुने जाने के बाद बतौर शिक्षक 11 नवंबर को ज्वाइन किया था. वहां से बुधवार को करीब 3:15 बजे एक बोलेरो से आए आधे दर्जन के करीब लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था. वहीं शिक्षक ने अपनी आपबीती साझा करते हुए कहा की रेपुरा से महनार जहां-जहां ले जाया जा रहा था, उसका नाम लिखते गए थे. घटना के एक दिन बाद जो मुझे अपहरण करके ले गए थे उन्होंने मेरी जबरदस्ती शादी करवा कर मुझे वापस घर छोड़ कर चले गए थे. मेरी फोटो वायरल करके मेरी पूरी तरह से इमेज खराब कर दी है. यह शादी मेरी मर्जी से नहीं हुई है. मेरा स्कूल आरोपियों के घर के पास है और वे लोग मुझे धमकी भी दे रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news