Friday, March 14, 2025

Rajashthan जैसलमेर में फिल्मी स्टाइल में युवती का अपहरण,गोद में उठाकर जबरन लिये फेरे, परिजन पहुंचे थाने

जैसलमेर  अक्सर बॉलीवुड की फिल्मों में होता है कि विलेन अपनी दबंगई दिखाने के लिए युवती को गाडी में उठाकर ले जाता है और जबरन शादी करने की कोशिश भी करता है, लेकिन हकीकत में ऐसा ही दृश्य सरहदी राजस्थान के जिले जैसलमेर में देखने के लिए मिला. यहां एक 23 वर्षीय युवती को फॉर्च्यूनर में आए कुछ बदमाशों ने उसके घर के बाहर से अपहरण कर लिया. पिर उसे पास ही एक जगह पर ले गये और आरोपी ने घास जलाकर और लड़की को गोद में उठाकर फेरे ले लिए. फिर उसके परिजनों को धमकाया कि इसकी शादी कहीं ओर की तो ठीक नहीं होगा.

एकतरफा इश्क का मामला !

ग्रामीणों के मुताबिक युवती की 12 जून को शादी होनी है. यह सारा मामला जैसलमेर के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के सांखला गांव का है.परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने लड़की को उसी दिन छुड़ा लिया और आरोपी को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी की सूचना उन्हें नहीं दी. उन्होंने सोमवार को कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. युवती आठवीं पास है और आरोपी बीएससी पास है और फाइनेंस का काम करता है. युवती किसान परिवार से है

ये भी पढ़ें :-

Cyclone Alert: अभी तक केरल नहीं पहुंचा मानसून, तूफान बिपरजॉय दे रहा है दस्तक

शोहदे फिर से लड़की के अपहरण की दे रहे हैं धमकी-परिजन

.परिजनों की मांग है कि युवती को किडनैप करने वाले लोगों में से अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. सभी आरोपी खुले घूम रहे हैं और युवती को फिर किडनैप करने की धमकी दे रहे हैं. आरोपी युवती के साथ जबरन फेरे लेने के वीडियो भी वायरल कर रहे हैं ताकि उसकी किसी दूसरी जगह शादी नहीं हो. आरोपी युवती को बदनाम कर रहे हैं. परिजनों ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि अगर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने इस मामले को उठाते हुए राजस्थान में जंगलराज होने की बात कही है. मेघवाल ने इसे गहलौत सरकार की नाकामी बताते हुए सवाल किया है कि आखिर कब तक बेटियां गहलौत सरकार के कुशासन में शर्मसार होती रहेंगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news