मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विगत 06 वर्षां में सतत प्रगति कर रहा है. सभी नवचयनित अधिकारी इसका हिस्सा बन रहे हैं. इसके लिए टीम यूपी ने मेहनत की तथा जिम्मेदारी से कार्य किया है. विगत 06 वर्षां में उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से ऊपर उठकर देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. विगत 06 वर्षां में उत्तर प्रदेश की जीडीपी तथा प्रति व्यक्ति आय लगभग दोगुनी हुई है. प्रदेश 01 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर है. नीति आयोग के आंकड़े बताते हैं कि विगत 06 वर्षां में उत्तर प्रदेश में साढ़े पांच करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठकर सामान्य जीवन-यापन कर रहे हैं. यह सरकार, प्रशासन, प्रदेश के सभी कार्मिकों तथा आम जनमानस के संकल्प तथा सामूहिक प्रयास का परिणाम है.
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के लिए चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने 22 नवचयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये. कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मिशन रोजगार पर तैयार की गयी एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में कुछ नवचयनित अधिकारियों ने अपने विचार भी प्रस्तुत किये.
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में मिशन रोजगार के अभिनव कार्यक्रम की श्रृंखला में आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के लिए नवचयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है. लोक सेवा आयोग ने मात्र 10 महीने में नियुक्ति की इस पूरी प्रक्रिया को सम्पन्न कर निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं शुचिता का उदाहरण प्रस्तुत किया है. आज विभिन्न विभागों के लिए कुल 700 पदों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज आयुष विभाग में चिकित्साधिकारी के पदों के लिए भी नियुक्ति पत्र दिये जा रहे हैं. देश ने आयुष के क्षेत्र में बहुत प्रगति की है. यह हेल्थ टूरिज्म के लिए नया अवसर उपलब्ध करा रहा है. प्रधानमंत्री जी ने आयुष तथा योग को नयी पहचान और वैश्विक मान्यता दिलायी है. अब आप सभी चिकित्साधिकारियों का दायित्व है कि आयुष विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यां को और गति प्रदान करें. प्रदेश में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर बनाये जा रहे हैं. इसमें सभी चिकित्साधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. आयुष तथा आयुर्वेद के क्षेत्र में चिकित्सकों के लिए अपार अवसर तथा सम्भावनाएं हैं. इसके लिए सभी को तैयार होना होगा.
कार्यक्रम में नव चयनित अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत समय से नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है तथा उन्हें सुरक्षा प्राप्त हुई है. सभी नव चयनित अधिकारी अपने कर्तव्य का पालन कर्मठता, ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा से करेंगे.
इस अवसर पर एम0एस0एम0ई0 मंत्री श्री राकेश सचान, राजस्व राज्य मंत्री श्री अनूप प्रधान ‘वाल्मीकि’, नगर विकास राज्य मंत्री श्री राकेश राठौर ‘गुरु’, खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री श्री सतीश चन्द्र शर्मा, मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, डी0जी0पी0 श्री विजय कुमार, राजस्व परिषद के अध्यक्ष श्री संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति श्री देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्री सुधीर गर्ग, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 श्री अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव नियोजन श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव आयुष श्रीमती लीना जौहरी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं नवचयनित अधिकारी उपस्थित थे.
बता दें कि कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 39 डिप्टी कलेक्टर (नियुक्ति विभाग), 93 पुलिस उपाधीक्षक (गृह विभाग), 07 जिला खाद्य विपणन अधिकारी/जिला पूर्ति अधिकारी (खाद्य एवं रसद विभाग), 12 कोषाधिकारी/लेखाधिकारी (वित्त विभाग), 10 अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1/सहायक नगर आयुक्त/कर निर्धारण अधिकारी (नगर विकास विभाग), 44 नायब तहसीलदार (राजस्व विभाग), 422 चिकित्साधिकारी (आयुष विभाग), 53 प्राविधिक सहायक/खान अधिकारी/खान निरीक्षक (भू-तत्व एवं खनिकर्म निदेशालय), 05 व्यवस्थाधिकारी/व्यवस्थापक (राज्य सम्पत्ति विभाग) तथा 15 प्रबन्धक/विशेष कार्याधिकारी (खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड) के कुल 700 पदों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.